उत्तर प्रदेश मे इस एयरपोर्ट का होगा विस्तार, भूमि का होगा अधिग्रहण
-(1).png)
यूपी में परिवहन सुविधाओं का विस्तार करने के लिए अब कई चरणों में काफी व्यवस्थित तरीके से व्यवस्थाएं और डिजिटल रूप दिया जा रहा है. इस दौरान बुनियादी ढांचा विस्तार को करने के लिए मॉडर्न ट्रैवल हब में परिवर्तित किया जा रहा है परिवहन व्यवस्थाओं से यात्रियों और कर्मचारियों के लिए सुविधा आवश्यक रूप से मिल पाएगी जबकि शहरी ट्रैफिक में व्यापक सुधार हो पाएगा.
कानूनी रूप से किया जाएगा पालन, विकास को मिलेगा बढ़ावा
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एयरपोर्ट का विस्तारीकरण के लिए अब जमीन अधिग्रहण का काम तीव्र गति से किया जा रहा है., प्रशासन ने अब जमीन अधिग्रहण के दरौन आ रही तमाम अड़चनें को हटाने के लिए चिन्हित करने का काम प्रारंभ कर दिया है. अब इसके लिए निगरानी की जा रही है कि किस भूखंड में किस प्रकार का वाद किस न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है.
अब इस हिसाब से निस्तारण की दिशा में प्रयास किया जा रहा है जिससे अधिग्रहण का काम जल्द पूरा करवाया जा सके. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि अलीगढ़ एयरपोर्ट का विस्तार अब कुल 275 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता पड़ सकती है जिसमें से 185 हेक्टेयर का क्रय पहले से ही किया जा चुका है जिसमें बचा हुआ 90 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण अभी भी बाकी है अधिकारियों ने कहा है कि इन कानूनी अडचनों को अब दूर करने के लिए शेष भूमि का अधिग्रहण सुगमता से किया जाएगा.
कई साल पहले प्रारंभ हुआ था विस्तार की योजना
इस विस्तार कार्य निर्माण को लेकर अब उन भूखंडों को चिन्हित किया जा रहा है जिस्म अलग-अलग न्यायालय में वाद विचाराधीन है कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के तत्पश्चात भूमि अधिग्रहण अब जल्द पूरा करवा दिया जाएगा अब जिससे अलीगढ़ में हवाई कनेक्टिविटी का एक नया अध्याय प्रारंभ हो जाएगा.
इस दौरान अलीगढ़ एयरपोर्ट को अंत्याधुनिक निर्माण करवाने के लिए साल 2022 में पांच गांव घनेडीं, निजामपुर बोरसैना, अलाहदादपुर, खानागमडी़, ईकरी, मैं भूमि अधिग्रहण का निर्णय लिया गया था अब इन सभी गांव में 1000 से अधिक किसानों से कुल 275 हेक्टेयर भूमि को सर्किल रेट से 4 गुना अधिक मौज पर खरीदने का समझौता किया गया था इस योजना के लिए शासन स्तर से कुल 738 करोड रुपए का मुआवजा स्वीकृत की गई थी प्रशासन ने अब तक 185 हेक्टेयर भूमि के बैनामे का सफलतापूर्वक करवा लिया है.