सपा मुखिया का भाजपा पर कटाक्ष, गांव की अंतिम झोपड़ी तक पहुंचेगी हमारी योजना
-(1).png)
यूपी में समाजवादी पार्टी ने अब आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों शोरों के साथ प्रारंभ करने की योजना बना रही है जिसमें सपा सरकार की उपलब्धियां के साथ-साथ भाजपा पर कठित उत्पीड़न के आरोप भी शामिल किए गए हैं. जिसमें विभिन्न स्थानों पर चौपाल का आयोजन करने की योजना की जा रही है.
ग्रामीण स्तर पर पीडीए अभियान
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी प्रारंभ करने का शंखनाद किया है जिसमें बताया गया है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हस्ताक्षर वाला पीडीए पर्चा अब गांव के अंतिम झोपड़ी तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है इस दौरान समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियां स्पष्ट रूप से गांव का हर नागरिक जान पाएंगे.
इसके साथ-साथ पिछड़े, दलित तथा अल्पसंख्यक से अपनी एकजुटता मजबूत करने की अपील भी की जा रही है. इस दौरान सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि भाजपा सरकार में दलित पिछड़ा तथा अल्पसंख्यक का उत्पीड़न भाजपा की सरकार में अत्यधिक हो रहा है. इसलिए हर एक बूथ तक पीडीए पर्चा पहुंचने की योजना तीव्र गति से की जा रही है. इस दौरान चौपाल का आयोजन पीडीए पर्चा पर चर्चा प्रारंभ करने के लिए दिशा निर्देश हर जिले स्तर पर सौंप दिया गया है अब कई जिलों में यह कार्य प्रारंभ हो चुका है.
टीम तैयार, आईटी आधारित रणनीति
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बताया है कि भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार तथा लापरवाही जनता के लिए हानिकारक साबित हो रहा है जिसमें बरसात का मौसम प्रारंभ होते ही नदी और नालों का विकास सामने प्रदर्शित हो चुका है. आगे उन्होंने कहा कि शहरों में गंदगी और कूड़े का अंबार लगा पड़ा हुआ भाजपा के ट्रिपल इंजन सरकार पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुकी है.
यादव ने रविवार के दिन एक बयान में बताया है कि काशी, गोरखपुर और राजधानी लखनऊ से लेकर कानपुर शहर झांसी तक हर जगह एक जैसी स्थिति बन चुकी है कई सालों से नगर निगम पर काबिज भाजपा लोगों को मूलभूत सुविधाएं तथा साफ सफाई की व्यवस्था नहीं दे पा रही है. नाली तथा नालों की साफ सफाई के लिए बजट का बंदरबाट हो चुका है. उन्होंने आगे बताया कि सरकार बारिश को गंभीरता से नहीं ले रही है शासन और प्रशासन के प्रयासों से हादसों को छुपाई जाने की कोशिश की जा रही है सरकार की बदतमीजी का खामियाजा आम जनता को चुकाना पड़ रहा है.