यूपी के इन गाँव में भी आयेंगे पर्यटक, योगी सरकार ने बनाया पूरा प्लान

उत्तर प्रदेश: यूपी में स्थित मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही के गांवों में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने इन इलाकों में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए कुछ गांवों को विशेष रूप से विकसित किया जाएगा. योजना के पहले चरण में कुल 8 गांवों को इस परियोजना में शामिल किया जाएगा.
इन गांवों की पहचान पूरी जांच के बाद की जाएगी. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी कि इन जिलों के गांवों को कृषि पर्यटन (एग्री टूरिज्म) के मॉडल पर तैयार किया जाएगा. हर गांव में एक स्थानीय समन्वयक नियुक्त किया जाएगा जो जिले और राज्य की टीमों से तालमेल बनाएगा.
गांवों में कम से कम 4 होम स्टे निर्मित किए जाएंगे जिससे पर्यटक गांवों में ही रुक सकें और स्थानीय जीवनशैली का अनुभव ले सकें. इसके अतिरिक्त गांवों में स्थानीय हस्तशिल्प और उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा. इसमें जरी-जरदोजी की कढ़ाई, मूंज घास से बनी चीजें, लकड़ी के खिलौने और ODOP यानी 'एक ज़िला एक उत्पाद' से जुड़ी चीजों की बिक्री के लिए स्पेशल दुकानें खोली जाएंगी.
सरकार का फोकस गांव की पहचान को इंटरनेट पर भी दिखाने का है. हर गांव के लिए अलग सोशल मीडिया अकाउंट बनाया जाएगा, जहां पर गांव की सुंदर तस्वीरें, वीडियो और रील के माध्यम से उसकी कहानी लोगों तक पहुंचाई जाएगी.