यूपी के इन जिलो में संपत्तियों की होगी नीलामी, जाने पूरी डिटेल
-(1).png)
यूपी के विभिन्न शहरों में राज्य सरकार ने हाल में ही औद्योगिक और व्यावसायिक भूखंडों ई ऑक्शन आयोजन करने का निर्णय लिया है. इस अभियान के माध्यम से निजी और औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना पहला उद्देश्य है. इस पहल में कमर्शियल जोन के भूखंड पर दूरगामी औद्योगिक निवेश आकर्षित करने की तैयारी है.
ई ऑक्शन डेट लाइनअप
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ से राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जिलों में निर्णय लॉन्च किया गया है मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे प्रदेश के आवास और विकास परिषद लखनऊ सहित आठ शहरों में भूखंड की ऑनलाइन नीलामी आगामी 17 जुलाई को करने की योजना बनाई गई है जिसमें परिषद के संपत्तियां खरीदने के इच्छुक आगामी 16 जुलाई तक ई आक्शन पोर्टल पर पंजीकरण आसानी से करवा सकते हैं.
होटल अस्पताल के विकासकर्ताओं और निवेशकों की सुविधा के लिए शुक्रवार के दिन परिषद मुख्यालय पर ऑनलाइन सवाल जवाब सत्र आयोजित करने का भी आयोजन किया जाएगा अपर आवास आयुक्त विनीत जैन की अगुवाई में प्रतिभागियों के सवालों को सुनकर अधिकारियों ने जिम्मेदारी से जवाब दिया है अधिकांश सवाल ही ऑक्शन प्रणाली भूखंड की लोकेशन और क्षेत्रफल को लेकर रही है.
शामिल जिलों की सूची, जाने अपना शहर
इस दौरान आगे बताया गया है कि मुरादाबाद, लखनऊ, सहारनपुर, गाजियाबाद, इटावा, मेरठ, आगरा, अयोध्या में विकसित क्षेत्र और आवागमन की सुविधायुक्त भूखंड उपलब्ध करवाया गया है. ई आक्शन मैं प्रतिभा करने के लिए आगामी 16 जुलाई तक ई नीलामी पोर्टल पंजीकरण आधिकारिक रूप से करवा सकते हैं विस्तृत जानकारी के लिए परिषद की वेबसाइट जाकर देख भी सकते हैं.
राजधानी लखनऊ में अस्पताल के 14 और होटल के 6 सहित अन्य भूखंड की नीलामी की जाएगी उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही राजधानी लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भी ई आक्शन करने का ऐलान करवाया गया था हाल में ही ऐसे मौके पर पंजीकरण शुरू नहीं हो पा रहा है.