सीएम योगी ने 700 करोड़ रुपए की इस परियोजना का किया शिलान्यास

यूपी में राज्य सरकार ने राजधानी लखनऊ में आज एक बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. जिसका उद्देश्य राजधानी लखनऊ में संपूर्ण प्रदेश की तमाम बीमारियों को तथा आपात स्थितियों विज्ञान के जटिलताओं का इलाज और बेहतर तरीके से करवाया जा सके. भविष्य में मरीजों को बेहतर तथा विशेषज्ञ सेवा उपलब्ध करवाना है.
राज्य सरकार की सौगात, जानिए क्या है कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पूरे प्रदेशवासियों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने केजीएमयू के मरीजों को सौगात के माध्यम से बड़ी राहत देने की घोषणा की है. इस दौरान केजीएमयू प्रशासन ने दिन सोमवार को शाम के समय में राज्य सरकार के आगमन की पूरी तैयारी जोरों से कर चुका है केजीएमयू में लारी कार्डियोलॉजी के नए भवन, सेंटर फॉर ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशियलिटी समेत लगभग लगभग 700 करोड रुपए की ढाणी राशि से अधिक विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास से सरकार के कर कमलों द्वारा करवाया जाएगा.
इसके अलावा ट्रामा टू तथा जनरल सर्जरी विभाग के भवन की नींव रखने की उम्मीद की गई है. इसी बीच केजीएमयू की कुलपति दो सोनिया नित्यानंद तथा प्रवक्ता डॉक्टर केके सिंह ने कहा है कि लारी कार्डियोलॉजी के नए भवन के प्रारंभ होने के बाद दिल के सभी मरीजों को राहत मिल जाएगी. आगे कहां गया की दोगुने से ज्यादा मरीज भर्ती किया जा पाएंगे. अभी लारी मैं 84 बेड पर मरीज भर्ती किया जा चुके हैं जिसमें करीब 96 बेड और बढ़ाया जाएगा.
परियोजना के अंतर्गत जानिए सुविधाओं को
इस दौरान 10 मंजिला का नया भवन का निर्माण में दो कैथ लैब तब्दील किया जाएगा. 6 तलों पर मरीज की भर्ती भी की जाएगी नीचे की तरफ चार मंजिला पर मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इस दौरान केजीएमयू के 8 मंजिला सेंटर फॉर ऑर्थोपेडिक्स और सुपर स्पेशलिटी से भवन में एक छत के नीचे डॉक्टर की सलाह जांच और भर्ती की जाएगी. करीब करीब 86 करोड रुपए की धनराशि से तैयार इस भवन में कुल बेड 340 स्थापित किए जाएंगे जिसमें 24 प्राइवेट रूम को शामिल किया गया है, 24 आईसीयू बेड रखवा दिया गया है,
आठ ऑपरेशन थिएटर स्थापित किए गए हैं जिसमें आठ ओपीडी रूम भी बनाए गए हैं ऑर्थोपेडिक सर्जरी, सपोर्ट मेडिसिन, पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स विभाग बनाया गया है. बोन बैंक के लिए स्थान तय कर दिया गया है रेडियो डायग्नोसिस और पैथोलॉजी सेंटर भी बनाया गया है इसमें सिटी स्कैन, एक्स-रे मशीन भी स्थापित की गई है सस्ती दवाओ के लिए एचआरएफ काउंटर का निर्माण करवाया गया है. अब यहां पर ऑर्थोप्लास्ट, नी-हिप रिप्लेसमेंट आधुनिक सुविधा है.