यूपी के इस जिले में बनेगा फोरलेन, 2.22 करोड़ रुपए में होगा निर्माण

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित अलीगढ़ जिले में दोबारा से सड़क विकास कार्यों के लिए सरकार ने बड़ी धनराशि स्वीकृत की है. रामघाट कल्याण मार्ग को फोरलेन बनाने की योजना को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने यह धनराशि स्वीकृत की है. इससे पहले मार्च महीने में इस सड़क के पहले चरण के लिए सरकार ने 65 करोड़ रुपये का बजट पास किया था.
परंतु, विभाग केवल 15 करोड़ रुपये ही खर्च कर पाया और शेष 50 करोड़ रुपये सरकार को वापस लौटाने पड़े. बाद में 5.34 करोड़ रुपये और फिर 2.55 करोड़ रुपये और मिले, जो खर्च किए गए. अब फिर से 2.22 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हुआ है, जिससे परियोजना को नई रफ्तार मिलेगी.
इस परियोजना के अंतर्गत रामघाट से बुलंदशहर तक 42 किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे सफर आसान व सुगम होगा. इस मार्ग से प्रति दिन हजारों वाहन गुजरते हैं, और चौड़ी सड़क से ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है.
इसी के साथ अन्य सड़कों के लिए भी धनराशि स्वीकृत किया गया है:-
- अलीगढ़-राया से मई मार्ग के सुधार के लिए - ₹80 हजार
- सासनी-इगलास मार्ग के सुधार के लिए - ₹8.33 लाख
- लोहर्रा बाढ़ोन मार्ग (लोधा क्षेत्र) के लिए - ₹25.49 लाख
- जवां कस्बे में नई सड़क के निर्माण के लिए - ₹10.19 लाख
- पिसावा के नगला खूबा मार्ग के लिए - ₹4.75 लाख
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सौरभ बैराठी ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि रामघाट कल्याण मार्ग को फोरलेन में निर्मित करने की योजना में एक और कदम आगे बढ़ा है. सरकार द्वारा 2.22 करोड़ रुपये जारी की गई हैं. साथ ही, अलीगढ़ की 5 अन्य सड़कों के लिए भी बजट मंजूर हुआ है. अब इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.