उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की एक क्लिक में पढ़े दिन भर की खबर
हरैया नगर पंचायत के बीआर इंटर कॉलेज के मैदान में गिट्टी लादकर खड़ी ट्रक की टंकी का लॉक तोड़कर 300 लीटर डीजल चोरी हो गया। ट्रक की केबिन में सो रहे चालक और खलासी को घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब ट्रक चालक और खलासी जागे तो टंकी का लॉक टूटा देख होश उड़ गए। मोबाइल से ट्रक मालिक को सूचित किया। पीड़ित ने घटना की लिखित तहरीर थाने पर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बरहपुर कुंवर गांव निवासी अवनीश प्रताप सिंह हरैया में हाईवे किनारे नगर पंचायत कार्यालय के पास ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते हैं। इनका एक ट्रक रविवार भोर में करीब चार बजे गिट्टी लादकर पहुंचा और कॉलेज के पास खड़ा कर दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह के ऑर्डर पर गिट्टी आई थी। इस गिट्टी को उसी मैदान में गिराया जाना था। ट्रक चालक के साथ दूसरा सहकर्मी खड़े ट्रक के केबिन में सो रहे थे। रविवार सुबह जगे तो डीजल टैंक का लॉक टूटा था। मोबाइल से घटना की जानकारी ट्रांसपोर्टर अवनीश को दी। मौके पर पहुंचकर चालक से पूंछताछ की तो पता चला कि करीब तीन सौ लीटर डीजल चोर निकाल ले गए हैं।
ऑटो चालक पर गिरा गाज
आज के युग में घर-परिवार को पालना आसान बात नही यह घटना ऐसी है जब एक ऑटो चालक दिन-रात यात्रियो को उनके गतंव्य तक पहुंचता है, और उससे अपने जीवनयापन का राह खोजता रहता है, लेकिन अपराधिक किस्म के लोग गरीब, असहाय पर भारी पड़ रहे है। गाऊखोर निवासी साकिर अली का आरोप है कि उनके बड़े भाई सलीम अली गौरा से ऑटो लेकर घर आ रहे थे। तभी गौर से आगे दो बाइक सवार लोगों ने जबरन उन्हें रोक लिया। जबरदस्ती शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे। पैसा देने से मना करने पर अपशब्द कहते हुए मारापीट व जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी पिपराचंद्रपति निवासी संदीप, कुलदीप, मझौवा निवासी विकास व रमेश के खिलाफ वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।वोडा पाव काटने वाला छूरी चला गर्दन पर
इंसान की इंसानियत जुर्म को बढ़ावा दे रहा है। अपराधो की बात करे तो अपराध करने में कोई संकोच नही जो मन आये उस घटना को अंजाम दे दो एक वाक्या ऐसा ही सोनहा थानाक्षेत्र के सल्टौआ गोपालपुर का है। यह सनसनी गांव में उस समय फैल गयी जब शिवम सोनी को जिस पिंटू अग्रहरी ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। उसी पिन्टू के ऑपरेशन के लिए कभी शिवम ने चंदा मांगकर उसकी मदद की थी। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पिंटू अग्रहरी का करीब दो वर्ष पहले मार्ग दुर्घटना में पैर टूट गया था। पैसे के अभाव में उसका इलाज नहीं हो पा रहा था। तब शिवम सोनी ने कुछ युवकों को साथ लेकर गांव में घर-घर चंदा मांगकर रुपया जुटाया था और पिन्टू के पैर का ऑपरेशन करवाया था। शिवम की मौत के गम में रविवार को गांव की सभी दुकाने बंद रहीं। मृतक शिवम के पिता रामसरन सोनी गांव-गांव जाकर फेरी करते है। तीन भाइयों व एक बहन में वह दूसरे नंबर पर था। शिवम घर पर रहकर परिवार का खर्चा चलाने के लिए जयमाल स्टेज व कैटर्स सहित डीजे चलाता था। वहीं आरोपी पिन्टू गांव-गांव घूम कर समोसा बेचा करता था। पह वह बड़ा पाव की दुकान लगाता था। पाव काटने में प्रयोग होने वाले छूरे से ही उसने शिवम के सीने में वार किया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
साइड मांगने पर जानमाल की मिली धमकी
चकाचक सड़को पर गाड़ियां तेज रफतार ले रही है। लेकिन सड़को के चौड़ीकरण का विस्तार अभाव होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे में इसी जाम में निकली की देरी सबको पड़ी होती है। जो जहां पाया जिधर पाया अपना वाहन वही लगा दिया जिसे साइड मिलना काफी मुश्किल काम होता हैं। एक ऐसी ही वारदान उस समय हुआ है कि पैकोलिया पुलिस ने साइड लेने के विवाद में मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। गोंडा के खोड़ारे थानांतर्गत हरखूपुर निवासी रामप्रसाद यादव का आरोप है कि वह गाड़ी से अध्यापकों को छोड़कर घर जा रहे थे। तभी कालीदीन धर्मशाला मरवटिया बाजार के पास पहुंचते ही सामने गन्ने का ट्रक खड़ा दिखा। इसी दौरान साइड लेने के विवाद को लेकर चार लोगों ने मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने मरवटिया निवासी सचिन गुप्ता, अंकित गुप्ता, अजय गुप्ता व केशरीी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
केस दर्ज कर छानबीन शुरू
आज के समय में हर घर की कहानी बन गई पति - पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो जाता है। लगन सीजन में इस समय शादियां जमकर हो रहा है। साथ निभाने का रश्म सातो कसमो और रीत-रिवाज धूूम से होती है। लेकिन यह सब कुछ व्यर्थ है यह बात उस समय की है कि पुरानी बस्ती पुलिस ने महिला संग मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि विपक्षी ने गत छह दिसंबर को उसे साथ ले जाने के लिए कहा। उन्होंने मना कर दिया तो अपशब्द कहते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी अमरदीप के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।