UP के इस जिले में हाईवे पर बनेगा तीन बाईपास, 4 जिलों की बढ़ जाएगी कनेक्टिविटी,करोड़ो का है प्रोजेक्ट

UP Express Way

UP के इस जिले में हाईवे पर बनेगा तीन बाईपास, 4 जिलों की बढ़ जाएगी कनेक्टिविटी,करोड़ो का है प्रोजेक्ट
ambedkar nagar bypass

Uttar Pradesh के अंबेडकरनगर जिले से तीन और जिलो की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135 ए पर तीन बाइपास बनाए जाएंगे. मां विंध्यवासिनी के धाम विंध्याचल से अयोध्या को जो़ड़ने वाले अयोध्या वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग 135 ए फोर लेन पर ये तीन बाइपास जौनपुर, अकबरपुर और अयोध्या का रास्ता और बेहतर कर देंगे. इसके लिए 1200 किसानों से जमीन ली जाएगी.

1675 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे पहले अकबरपुर में जमीनों का अधिग्रहण होगा. किसानों को नोटिस दिए जाने का काम शुरू हो चुका है.  

यह भी पढ़ें: पीलीभीत में परिवहन विभाग का एक्शन, 707 चालान और ₹4.52 लाख की वसूली

क्या होगा तीनों बाइपास का रूट?
इस अधिग्रहण में जौनपुर से पहला बाईपास सुरहुरपुर बाजार के पास निर्मित किया जाएगा. यह मंसूरपुर, सहजीतपुर,बरामदपुर, कोटिया, सुरहुरपुर, रुदौली माफी, रूकुनपुर,  करमिसिरपुर, से होकर निकलेगा. दूसरा बाईपास खजुरी बाजार  के पास होगा जिसमें पटेहागानेपुर, ताहापुर, मालीपुर,इस्माइलपुर,  खानपुरउमरन, चितौरा,भिस्वा चितौना, टिकरी व हरपालपुर से किसानों की जमीन ली जाएगी. तीसरा बाईपास  अकबरपुर शहर के बाहर जो  रतनपुर, मिर्जापुर, बहोरिकपुर,बैरमपुर बरवां, जोगापुर, गौहन्ना,  कसेरूआ, भुवनपुर, गोविंद गनेशपुर,  कोडरा, धर्मा मुबारकपुर व सिझौली से गुजरेगा.इस नए बाईपास से अकबरपुर अयोध्या मार्ग से अकबरपुर महरुआ रूट भी जुड़ जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में खुलेंगी 2 नई प्राइवेट यूनिवर्सिटी, जाने पूरी डिटेल

National Highway 135 A का क्या है रूट?
राष्ट्रीय राजमार्ग 135A, जिसे आमतौर पर NH 135A के नाम से जाना जाता है, भारत में एक राष्ट्रीय राजमार्ग है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग 35 का एक द्वितीयक मार्ग है. NH-135A भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में चलता है.

NH135A उत्तर प्रदेश राज्य में मिर्ज़ापुर-औरा, भदोही-जौनपुर-सिंधोरा-केराकत-जौनपुर-शाहगंज-अकबरपुर-अयोध्या को जोड़ता है.
यह लुंबिनी-दुधी रोड का एक खंड है जिसे नवाब यूसुफ रोड के नाम से भी जाना जाता है. NH 135A सुल्तानपुर और आज़मगढ़ जिले की सीमा पर स्थित बारामदपुर गाँव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को काटता है.

On