यूपी के इस जिले में बनेगा बस अड्डा, कैबिनेट से हरी झंडी मिलना बाकी

यूपी के इस जिले में बनेगा बस अड्डा, कैबिनेट से हरी झंडी मिलना बाकी
यूपी के इस जिले में बनेगा बस अड्डा, कैबिनेट से हरी झंडी मिलना बाकी

उत्तर प्रदेश: तुलसीपुर के देवीपाटन धाम क्षेत्र में निर्मित होने वाला रोडवेज बस अड्डा वर्तमान में कागजी प्रक्रिया में उलझा हुआ है. लंबे समय से इस परियोजना को लेकर तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन अंतिम मंजूरी न मिलने से काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को अब भी नए बस अड्डे का इंतजार है.

जमीन हस्तांतरण बना सबसे बड़ी अड़चन

जिस स्थान पर बस अड्डा बनाया जाना है, वह लगभग 25 बीघा जमीन लोक निर्माण विभाग की है. इस जमीन को परिवहन निगम को सौंपने के लिए कैबिनेट की स्वीकृति जरूरी है. बिना कैबिनेट की अनुमति के न तो जमीन ट्रांसफर हो सकती है और न ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

शासन स्तर पर चल रही प्रक्रिया

प्रदेश सरकार की ओर से रोडवेज बस अड्डे के निर्माण को लेकर पहले ही सैद्धांतिक सहमति दी जा चुकी है. सरकार ने जमीन चिन्हित करने के लिए एसडीएम तुलसीपुर को पत्र भेजा था. इसके बाद राजस्व विभाग ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परिसर की 25 बीघा भूमि को बस अड्डे के लिए उपयुक्त मानते हुए प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है.

यूपी के इस जिले में नदी पर बनेगा लघु सेतु, 12 हजार लोगों को बाढ़ से मिलेगी स्थायी राहत यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में नदी पर बनेगा लघु सेतु, 12 हजार लोगों को बाढ़ से मिलेगी स्थायी राहत

तुलसीपुर को मिल रही विकास की सौगात

तुलसीपुर शहर को हाल के वर्षों में कई बड़ी योजनाएं मिली हैं. रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज, फोरलेन सड़क और देवीपाटन धाम में कॉरिडोर परियोजना पहले से प्रस्तावित हैं. इन्हीं योजनाओं के अंतर्गत रोडवेज बस अड्डे का निर्माण भी शामिल है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी.

यूपी के इस जिले में निगम की 365 बीघा जमीन पर कब्जा, 1000+ मकान बने यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में निगम की 365 बीघा जमीन पर कब्जा, 1000+ मकान बने

विधायक की पहल से मिली थी हरी झंडी

देवीपाटन धाम में रोडवेज बस अड्डा बनाए जाने की मांग काफी समय से उठ रही थी. तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग रखी थी. विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री ने बस अड्डे के निर्माण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी.

यूपी के इस जिले में कचरे से बनेगा सोना, सड़कों पर लगेंगी स्मार्ट LED; मॉडल बनने की तैयारी यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में कचरे से बनेगा सोना, सड़कों पर लगेंगी स्मार्ट LED; मॉडल बनने की तैयारी

श्रद्धालुओं को मिलेगा सीधा लाभ

रोडवेज बस अड्डा बनने के बाद देवीपाटन धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी. खासकर चैत्र और शारदीय नवरात्र के दौरान लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. नए बस अड्डे से आवागमन सुगम होगा और भीड़भाड़ की समस्या कम होगी.

बजट और निर्माण 

प्रशासन के अनुसार, कैबिनेट से जमीन हस्तांतरण की मंजूरी मिलते ही शासन स्तर से बजट जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद बस अड्डे के निर्माण का काम शुरू हो सकेगा. 

एसडीएम तुलसीपुर राकेश कुमार जयंत ने बताया कि भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण प्रक्रिया में कोई देरी नहीं की जाएगी.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।