यूपी के इस जिले में नदी पर बनेगा लघु सेतु, 12 हजार लोगों को बाढ़ से मिलेगी स्थायी राहत
हर बारिश में कट जाता था संपर्क
अब तक हालात यह थे कि बारिश शुरू होते ही केन नदी उफान पर आ जाती थी. नदी का पानी चहितारा-पचुल्ला मार्ग पर फैलने से लंबा हिस्सा जलमग्न हो जाता था. ऐसे में आसपास के गांवों का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क टूट जाता था और लोगों को जान जोखिम में डालकर नाव या वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ता था.
पुराने रपटे की जगह बनेगा नया सेतु
प्रस्तावित लघु सेतु बांदा-बहराइच मार्ग से जुड़े चहितारा-पचुल्ला रास्ते पर किलोमीटर 6 पर बने पुराने रपटे के स्थान पर तैयार किया जाएगा. यह सेतु 3×15 मीटर का होगा और आधुनिक मानकों के अनुसार मजबूत ढंग से बनाया जाएगा, जिससे बाढ़ के समय भी आवागमन बाधित न हो.
हजारों लोगों को होगा सीधा लाभ
इस सेतु के बन जाने से चहितारा और पचुल्ला क्षेत्र की करीब 12 हजार आबादी को सीधा लाभ मिलेगा. बरसात के दिनों में भी लोग बिना डर और परेशानी के आवागमन कर सकेंगे. विशेषकर पर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों और किसानों के लिए यह सेतु बड़ी सुविधा साबित होगा.
आपात सेवाओं को भी मिलेगा रास्ता
अब तक बाढ़ के दौरान एंबुलेंस और अन्य जरूरी सेवाएं गांवों तक नहीं पहुंच पाती थीं. लघु सेतु बनने के बाद आपात स्थिति में एंबुलेंस, स्वास्थ्य सेवाएं और प्रशासनिक वाहन आसानी से क्षेत्र तक पहुंच सकेंगे, जिससे समय पर इलाज और सहायता संभव हो पाएगी.
फरवरी से शुरू होगा निर्माण कार्य
परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. फरवरी महीने में प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. विभाग का लक्ष्य है कि सेतु का निर्माण एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाए, ताकि अगले मानसून से पहले लोगों को राहत मिल सके.
लागत और जिम्मेदारी तय
करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से इस लघु सेतु का निर्माण किया जाएगा. निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है और कार्य की निगरानी नियमित रूप से की जाएगी, जिससे गुणवत्ता से कोई समझौता न हो.
अधिशासी अभियंता सीडी द्वितीय भूपेश कुमार सोनकर ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि सेतु के निर्माण के बाद क्षेत्र के लोगों को हर साल बरसात में होने वाली दिक्कतों से स्थायी छुटकारा मिल जाएगा. जिला मुख्यालय से संपर्क सालभर बना रहेगा और ग्रामीणों का जीवन पहले से कहीं ज्यादा आसान होगा.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।