UP Ka Mausam: यूपी में अब भी इन जिलों में होगी बारिश! तापमान में हो रही गिरावट
UP Mein Barish

मौसम विभाग ने आज के लिए कैसा अनुमान लगाया है यह जानकारी इस लेख में जानिए. उत्तर प्रदेश में बीते रात और दिन बारिश होने से सूर्य के तेज ताप से काफी आनंद के क्षण महसूस किये गए. वही दूसरी ओर प्रशासन की समस्या बढ़ गया. क्योंकि नदियों के पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया. जिसके चलते उसमें उफान आ गया है. इससे तराई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थित का रूप ले लिया. ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
बारिश के कारण तापमान में गिरावट
वहीं बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस लेख के माध्यम से जान लेते है मौसम विभाग ने आपके शहर के आज क्या अनुमान लगाया है. आगरा शहर में सूर्य के तेेज तापमान में वृद्धि के साथ चिडचीड़ी उमस भी बढ़ गई है. बुधवार के दिन तेज उमस रहने से दिनभर शहरवासी तबाह रहे. लेकिन शाम ढ़लते- ढ़लते मौसम में सुधार देखने को मिला. संध्या के समय में हल्की-हल्की हवाएं बहने लगी.
मौसम विभाग ने गुरुवार व शुक्रवार के दिन आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जता दिया है. शहर में बुधवार को सुबह से धूप निकली. दिन चढ़ने के साथ सूरज के तेवर भी तीखे होते गए. फिर इससे उमस बढ़ गई. वहीं देवरिया और बस्ती में भी बादल जमे रहने का पूर्वानुमान है. कानपुर का मौसम कानपुर में हल्के बादल रहेंगे लेकिन वर्षा की संभावना नहीं है. औरैया में हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है. लेकिन वर्षा की कोई संभावना नहीं है. फतेहपुर में आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने का अनुमान है. उत्तर और पश्चिमी इलाको में हवाएं 2.2 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बहेंगी. लखनऊ के आसपास के जिलों का मौसम लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. वर्षा की संभावना नहीं है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।