UP Ka Mausam: यूपी में अब भी इन जिलों में होगी बारिश! तापमान में हो रही गिरावट
UP Mein Barish

UP Ka Mausam News: यूपी का मौसम अब करवट बदल रहा. अब कई जिलो में गोरखपुर, बस्ती सहित चारों ओर सुबह के समय में कोहरा छाया हुआ है. अब इधर काफी दिनो से सुबह के समय मौसम ठंड का एहसास करा रही है. लेकिन दोपहर में भंयकर उमस रूतबा जारी है. आपको जैसा कि पता होगा बीते दिनों हुई झकझोर बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट से कुछ पल के लिए राहत मिली थी.
मौसम विभाग ने आज के लिए कैसा अनुमान लगाया है यह जानकारी इस लेख में जानिए. उत्तर प्रदेश में बीते रात और दिन बारिश होने से सूर्य के तेज ताप से काफी आनंद के क्षण महसूस किये गए. वही दूसरी ओर प्रशासन की समस्या बढ़ गया. क्योंकि नदियों के पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया. जिसके चलते उसमें उफान आ गया है. इससे तराई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थित का रूप ले लिया. ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
बारिश के कारण तापमान में गिरावट
वहीं बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस लेख के माध्यम से जान लेते है मौसम विभाग ने आपके शहर के आज क्या अनुमान लगाया है. आगरा शहर में सूर्य के तेेज तापमान में वृद्धि के साथ चिडचीड़ी उमस भी बढ़ गई है. बुधवार के दिन तेज उमस रहने से दिनभर शहरवासी तबाह रहे. लेकिन शाम ढ़लते- ढ़लते मौसम में सुधार देखने को मिला. संध्या के समय में हल्की-हल्की हवाएं बहने लगी.