Gorakhpur, Basti, खलीलाबाद, गोंडा होकर जाने वाली कई रेलगाड़ियां 16 दिन रहेंगी कैंसिल, बरौनी एक्सप्रेस भी लिस्ट में शामिल, देखें यहां
Indian Railway News:
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
Indian Railway News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती होकर गुजरने वाली कई रेल गाड़ियां 14 दिन तक संचालित नहीं होंगी. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने दी. रेलवे के अनुसार दक्षिण मध्य रेलवे में विजयवाड़ा काजीपेट, बल्हारशाह सेक्शन पर वरगल ,होशियारपुर, काजीपेट, हसनपर्ती रोड स्टेशन के बीच एक लाइन के प्री नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग काम की वजह से गोरखपुर-गोंडा रेल सेक्शन पर पांच ट्रेनों को अलग-अलग दिनों के लिए कैंसिल किया है. इसमें बरौनी भी शामिल है.
close in 10 seconds