यूपी के इन दो जिलों के बीच चलेगी वंदे भारत, देंखे रूट और समय

यूपी के इन दो जिलों के बीच चलेगी वंदे भारत, देंखे रूट और समय
यूपी के इन दो जिलों के बीच चलेगी वंदे भारत, देंखे रूट और समय

उत्तर रेलवे द्वारा मेरठ को एक नया तोहफा मिलने जा रहा है। जिसमें वंदे भारत सेमी हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन को मेरठ से बनारस के बीच चलाया जाएगा। इस ट्रेन का संचालन उत्तर रेलवे की नई योजना के तहत किया जाएगा। क्रांतिधरा मेरठ को वंदे भारत सेमी हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन के जरिये अब रामनगरी अयोध्या और प्राचीन नगरी काशी से जोड़ा जाएगा। इस ट्रेन के माध्यम से मेरठ और बनारस के बीच यात्रा बेहद आरामदायक और तेज हो जाएगी, जिससे यात्रा के समय में भी कमी आएगी।

पूर्वांचल के महाकुंभ यात्रियों को तोहफा

close in 10 seconds

वंदे भारत मेरठ से बनारस तक 11 घंटे 10 मिनट और बनारस से मेरठ तक सवा ग्यारह घंटे में सफर पूरा करेगी। रेलवे की तरफ से समय सारिणी जारी कर दी गई है। उत्तर रेलवे ने वंदे भारत की मेरठ से बनारस तक प्रस्तावित समय सारिणी तैयार कर दी है। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने वंदे भारत के वाया अयोध्या वाराणसी संचालन का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही उत्तर रेलवे वाया अयोध्या की समय सारिणी जारी करेगा। लखनऊ रेल मंडल अयोध्या रेलवे ट्रैक का सर्वे कराकर जल्द अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपेगा। इसके बाद वंदे भारत बनारस तक दौड़ने लगेगी। ट्रेन प्रस्तावित समयानुसार मेरठ से सुबह 6ः35 बजे रवाना होगी और शाम 5ः45 बजे बनारस पहुंचेगी। बनारस से सुबह 9ः50 बजे चलेगी और रात 9ः05 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी। 

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में बढ़ जाएगा कोहरा, जाने अपने जिले का हाल

रेलवे ट्रैक की सर्वे रिपोर्ट

इस तेज और आरामदायक ट्रेन यात्रा के माध्यम से यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी। बल्कि आरामदायक सफर भी मिलेगा। इस समय वंदे भारत ट्रेन मेरठ से लखनऊ तक चल रही है, लेकिन यात्रियों की कम संख्या के कारण ट्रेन आधी खाली चल रही है। इस ट्रेन को यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। आधी से ज्यादा ट्रेन खाली संचालित हो रही है। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और सांसद अरुण गोविल ने रेल मंत्री से मुलाकात कर लखनऊ से वाया अयोध्या, बनारस तक इस ट्रेन को चलाने की मांग की थी। रेल मंत्री से आश्वासन दिया था। पिछले दिनों रेलवे बोर्ड ने लखनऊ रेल मंडल से वंदे भारत के लिए वाया अयोध्या, बनारस तक के लिए रेलवे ट्रैक की सर्वे रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश दिए थे। अब वंदे भारत एक्सप्रेस का मेरठ से वाया लखनऊ, बनारस तक प्रस्तावित समय सारिणी तैयार कर ली गई है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस रूट की सड़क होगी चौड़ी, सरकारी इमारतों को जाएगा तोड़ा

जानें क्या बोले सांसद अरुण गोविल

भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ में इनररिंग रोड की स्वीकृति हो गई है। एक सप्ताह में इस पर काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री के मिलने के बाद नगर में सीवर लाइन के लिए सर्वे का कार्य शुरू कराया गया है। दो सप्ताह में मेरठ के लिए एक बड़ी घोषणा की जाएगी। सर्किट हाउस में सांसद अरुण गोविल ने कहा कि उनका मकसद विकास कराना है। जो भी करना है जनहित में करना है। जो विकास कार्य चल रहे हैं। उन्हें भी गति दी गई है। रैपिड रेल जल्द ही संजय वन स्थित शताब्दीनगर आने वाली है। रेलवे सिटी स्टेशन के आधुनिकीकरण को स्वीकृति दिलाकर मॉडल फाइनल कराया गया है। मेरठ.लखनऊ के बीच वंदेभारत ट्रेन शनिवार से शुरू होने वाली है। रेल मंत्री से मिलकर इस ट्रेन को अयोध्या और वाराणसी तक चलवाया जाएगा। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मीडिया को जारी पत्र में कहा है कि वंदे भारत लखनऊ से वाया अयोध्या, बनारस जाएगी, इसमें कोई भ्रम नहीं है। प्रारंभिक कार्रवाई चल रही है। टाइम टेबल का निर्धारण हो रहा है। इसके बाद ट्रेन के विधिवत संचालन की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों के बीच जाम से मिलेगी मुक्ति, 726 करोड़ रुपए से बनेगा वीआईपी रोड पुल

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

यूपी के इन दो जिलों के बीच चलेगी वंदे भारत, देंखे रूट और समय
Aaj Ka Rashifal 14 December 2024: वृश्चिक, मकर, कुंभ, कर्क, तुला, मेष,मिथुन, धनु, वृषभ, मीन, कन्या, सिंह का आज का राशिफल
यूपी में बिजली के बाद अब UPSRTC का भी निजीकरण? इन कर्मचारियों से मांगी जा रही राय
यूपी में बनेगा 4 नया बाईपास, 1200 किसानों से होगा भूमि अधिग्रहण
Moolank 4 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्में लोगों के ऐसा रहेगा Year 2025
यूपी के इन दो जिलों के बीच जाम से मिलेगी मुक्ति, 726 करोड़ रुपए से बनेगा वीआईपी रोड पुल
यूपी के इस रूट की सड़क होगी चौड़ी, सरकारी इमारतों को जाएगा तोड़ा
यूपी के बस्ती की दिन भर की बड़ी खबर, मौसम में आएगा बदलाव बढ़ेगी ठंड
यूपी के इन जिलों में बढ़ जाएगा कोहरा, जाने अपने जिले का हाल
यूपी के बस्ती में सेवानिवृत्त शिक्षको ने सौंपा ज्ञापन, पेंशन समस्याओं के निस्तारण की मांग