बस्ती में सुधरेंगी 48 सड़के, 20 पुल का होगा निर्माण

बस्ती में सुधरेंगी 48 सड़के, 20 पुल का होगा निर्माण
बस्ती में सुधरेंगी 48 सड़के, 20 पुल का होगा निर्माण

उत्तर प्रदेश: आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में स्थित बस्ती मंडल के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर  में सड़क और पुल को निर्मित कराने का बड़ा काम शुरू होने वाला है. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इस संबंध में कार्ययोजना तैयार कर सरकार को भेज दी है. योजना पर मंजूरी मिलते ही काम की शुरुआत होगी.

यात्रियों को होगा फायदा

मंडल में बहुत सी पुरानी सड़कों की हालत खराब हो चुकी है. इस कारण लोगों को यात्रा के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नई परियोजनाओं के लागू होने से इन सड़कों का चौड़ीकरण और मरम्मत होगी. साथ ही, छोटे पुल के निर्माण से ग्रामीण इलाकों के बीच संपर्क और आसान हो जाएगा.

पहले चरण में 84 सड़कें और 20 लघु पुल

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक, पहले चरण में 84 सड़कों को चुना गया है. इसके अलावा 20 नए छोटे पुलों का भी निर्माण किया जाएगा. इन परियोजनाओं पर कुल 293 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना है. काम पूरा होने के बाद यात्रा का समय घटेगा और लोगों को सुरक्षित व सरल रास्ता मिलेगा.

यह भी पढ़ें: बस्ती: नवजात की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और मोटी वसूली का लगाया आरोप

645 करोड़ की परियोजनाओं पर होगा काम

विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में बस्ती मंडल के लिए कुल 645 करोड़ रुपये की 142 परियोजनाओं का लक्ष्य निश्चित किया है. इनमें से कुछ का प्रस्ताव अगस्त महीने में ही मुख्यालय भेजा जा चुका है, जिसकी कीमत लगभग 292 करोड़ रुपये है. बाकी योजनाओं के लिए अभियंता टीम लगातार सर्वे कर रही है. 

यह भी पढ़ें: बस्ती में पेंशनर्स की सूची नोटिस बोर्ड पर, जीवन प्रमाण पत्र कराएं अपडेट

धार्मिक स्थलों तक निर्मित होंगी सड़कें

इस योजना के अंतर्गत कई धार्मिक स्थलों तक जाने वाली सड़कों को भी नया रूप दिया जाएगा. इसके अलावा गोंडा बॉर्डर तक जाने वाले रूटों की मरम्मत और चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: फीस भरपाई और छात्रवृत्ति की लड़ाई लड़ने वाले IAS लक्ष्मीकान्त शुक्ल को किया गया याद

मंजूरी के बाद तेज़ी से होगा काम

विभाग द्वारा इस विषय पर बताया गया है कि सरकार से मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य तेज़ी से शुरू कर दिए जाएंगे. पूरी योजना लागू होने के बाद बस्ती मंडल में आवागमन पहले से बेहतर, आसान और सुरक्षित हो जाएगा.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।