बस्ती: नवजात की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और मोटी वसूली का लगाया आरोप

बस्ती: नवजात की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और मोटी वसूली का लगाया आरोप
basti breaking news basti news

रूधौली थाना क्षेत्र के रामबारी निवासी शैलेन्द्र कुमार  उपाध्याय ने जिलाधिकारी को  सम्बोधित पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर नवजात के मौत मामले में दोषी चिकित्सक डा. आफताब खान और बेबी केयर सेन्टर गडगोडिया के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।

पत्र में शैलेन्द्र कुमार  उपाध्याय ने कहा है कि उसके छोटे भाई की पत्नी सीमा उपाध्याय का टी.बी. हास्पिटल के सामने स्थित रेडियन्ट हास्पिटल में प्रसव हुआ। बच्चा कुछ बीमार था और उसे डाक्टर ने बेबी केयर सेन्टर गडगोडिया में रेफर कर दिया। डा. आफताब खान ने कहा कि बच्चा दो दिन में ठीक हो जायेगा किन्तु उसकी हालत बिगड़ती गई। अचानक डा. आफताब खान ने कहा कि बच्चे को गोरखपुर ले जाइये। रास्ते में बच्चे की मौत हो गई। उससे इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूला गया। शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय ने  मांग किया है कि दोषी डाक्टर आफताब खान के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti