यूपी के इस जिले के किसानों के लिए राहत: 14 केंद्रों पर भेजी गई 4200 बोरी यूरिया

यूपी के इस जिले के किसानों के लिए राहत: 14 केंद्रों पर भेजी गई 4200 बोरी यूरिया
यूपी के इस जिले के किसानों के लिए राहत: 14 केंद्रों पर भेजी गई 4200 बोरी यूरिया

जिले में किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन सतत् निगरानी रख रहा है. जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि जनपद की 14 समितियों पर कुल 189 मैट्रिक टन (4200 बोरी) यूरिया भेजी गई है.

डॉ. यादव ने बताया कि वर्तमान में जिले में 2976 मैट्रिक टन यूरिया, 5226 मैट्रिक टन डीएपी, 2808 मैट्रिक टन एनपीके और 13322 मैट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक उपलब्ध है. अब तक जिले में कुल 58925 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है.

जिला प्रशासन ने कालाबाजारी रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की है. सीमावर्ती और अन्य क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है. अब तक 3 व्यक्तियों और 1 उर्वरक विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज की गई, 5 को जेल भेजा गया, 12 का लाइसेंस निरस्त और 26 विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित किया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में मानसून को लेकर अपडेट, इस तारीख से शुरू होगी बारिश

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर सभी समितियों और विक्रय केंद्रों पर पुलिस, राजस्व और कृषि विभाग की देख-रेख में उर्वरक का वितरण किया जा रहा है. जिले में लगातार यूरिया की रैक प्राप्त हो रही है और किसानों को समय पर सही मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी के गांवों में पहुंचेगी पढ़ाई की नई रोशनी, 126 ग्राम पंचायतों में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी

डॉ. यादव ने किसानों से आग्रह किया कि यूरिया उर्वरक को एडवांस में खरीदकर भंडारण न करें.

यह भी पढ़ें: कम पैसों में लग्ज़री सफर, यूपी से दिल्ली के लिए नई प्रीमियम ट्रेन!

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti