यूपी में मानसून को लेकर अपडेट, इस तारीख से शुरू होगी बारिश
-(1)1.png)
यूपी में वर्तमान समय में काले बादल तथा गर्मी उमस दोनों का मिश्रित अनुभव आम जनता कर रही है जिसमें लंबे समय तक बरसात नहीं हुई तथा मौसम अपेक्षाकृत दमघोंटू बना रहा है. जिससे अब उत्साह जनक राहत कम ही महसूस हो रही है. अब बारिश की कमी के कारण गर्मी तथा उमस बड़ी है.
यहां पर हल्की-हल्की बारिश का असर
पूरे देश में उमस भरी गर्मी से फिर राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है जिसमें प्रदेश में दोबारा मानसूनी बदलाव एक बार फिर से एक्टिव हो गया है और झमाझम बारिश के साथ-साथ मौसम भी सुहाना हो चुका है अब इस दौरान तापमान में भी 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है तथा भारतीय मौसम विभाग ने इसके संकेत दिए हैं अगले ही 24 से 48 घंटे में प्रवेश में अलग-अलग जिलों में काले बादलों की आवाजाही प्रारंभ हो जाएगी. अब नोएडा में सुबह और शाम से ही झमाझम बारिश हो रही है.
राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को प्रदेश के कुछ जिलों में बादलों की थोड़ी आवाजाही देखने को मिल पा रही है अब वहीं अन्य जिलों में आसमान साफ रह सकता है. जिसमें सूर्य की किरणें उमस भरी गर्मी का अहसास कराएगी. पूर्वानुमान है कि शुक्रवार के दिन सहारनपुर, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बिजनौर, रामपुर, शामली, बरेली, संभल, बाजपत, अमरोहा, मेरठ में काले बदल नजर आएंगे.
वाराणसी तथा आसपास के इलाकों में निकलेगी धूप
अब इस कड़ी में यहां पर धूप छांव के आंख मिचौली के बीच हल्की बारिश की भी संभावना है जिसमें वहीं इसके आसपास के जिलों में छिटपुट बदल नजर आएंगे. अब हालांकि भारी बारिश होगी फिलहाल ऐसा कोई चेतावनी नहीं सारी किया गया है. बात प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जाए तो यहां पर भी आसमान में थोड़े बदले नजर आ सकते हैं हालांकि धूप छांव के बीच अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद की जा रही है अब वहीं पर 24 घंटे बाद अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
.jpg)
राजधानी लखनऊ के अलावा प्रतापगढ़, रायबरेली, बस्ती, अमेठी, गोंडा, कानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव में भी धूप खिली रहेगी. अब जिसके कारण लोग गर्मी से भी बेहाल रहेंगे. नोएडा तथा गाजियाबाद में भी मौसम आज सामान्य रहने वाला है. अब वही दिन में तीखी धूप की वजह से लोग चिलचिलाती गर्मी से यहां भी परेशान नजर आ रहे हैं. अब वही बात पूर्वांचल के जिलों की करें तो आज सुबह के समय सूर्य देव की तिखी किरणें लोगों को सताने वाली है. अब वाराणसी के अलावा भी अंबेडकर नगर, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, जौनपुर, चित्रकूट, भदोही, प्रयागराज, गाजीपुर, सोनभद्र, चंदौली इन तमाम जिलों में सूर्य की किरणें नजर आएंगी.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।