बस्ती में गोविंद नगर चीनी मिल को लेकर किसानों-मजदूरों का आंदोलन

बस्ती में गोविंद नगर चीनी मिल को लेकर किसानों-मजदूरों का आंदोलन
Uttar Pradesh News

यूपी में बंद पड़ी हुई चीनी मील को पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने आंदोलन लगातार तेज होता दिखाई दे रहा है जिसमें धरना लगातार आठवें दिन तक भी जारी रहा है परिसर में जुटे किसानों ने कहा कि जब तक सरकार ठोस आश्वासन नहीं देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

आठवें दिन तक चलता रहा धरना, कब थमेगा

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के वॉटर गंज में गोविंद नगर चीनी मील को प्रारंभ करवाने के लिए किसानो, मजदूर तथा व्यापारियों ने आठवें दिन भी धरना दे दिया है जिसमें धरना स्थल पर सपा के वरिष्ठ नेता बृजेश मिश्रा मंगलवार को धरना स्थल पर पहुंचे आगे उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी किसानों के साथ में है सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई के लिए हम तैयार हैं.

चीनी मील गेट पर धरना दे रहे नित्य राम चौधरी ने बताया है कि मील को लेकर 19 अगस्त से लगातार चीनी मिल गेट पर धरना दिया जा रहा है जिसमें समय रहते जिला प्रशासन तथा मिल प्रबंधन सार्थक पहल नहीं करेगा तो किसान श्रमिक मजबूर होकर बड़े आंदोलन के लिए अग्रसर होगा अब इस कड़ी में मिल बचाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन, व्यापार मंडल, करणी सेना, मजदूर संघ, भारतीय सुहेलदेव सहित पूर्व तथा वर्तमान विधायक भी धरने का समर्थन पुरजोर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले के किसानों के लिए राहत: 14 केंद्रों पर भेजी गई 4200 बोरी यूरिया

मुख्यालय से लेकर राजधानी तक आंदोलन की चेतावनी

इस कड़ी में धरने का नेतृत्व कर रहे तमाम लोगों ने बताया है कि हजारों किसानों की आजीविका इस मील से जुड़ी हुई है तथा इसके बंद हो जाने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है हमारी गाने की फसल बर्बाद हो रही है तथा बाहर के मील तक ढुलाई का खर्च बढ़ गया है अब यह सिर्फ चीनी मिल नहीं अपितु हमारी रोजी-रोटी का सवाल है.

यह भी पढ़ें: फीस भरपाई और छात्रवृत्ति की लड़ाई लड़ने वाले IAS लक्ष्मीकान्त शुक्ल को किया गया याद

इन्होंने आगे कहा है कि धरने के दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा ज्ञापन सौंपने की भी घोषणा की है मौके पर मजदूरी युवा किसान समितियां ने बताया है कि यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन को जिला मुख्यालय से लेकर राजधानी तक भी जाएंगे. इस दौरान श्रमिक महेश पांडे ने बताया है कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के किसान नौजवान व्यापारी सहित विभिन्न दलों के  जनप्रतिनिधि जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर मील प्रारंभ करने की मांग करेंगे.

यह भी पढ़ें: बस्ती में 210 शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, प्रमाण पत्र हुए वितरित

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।