बस्ती में 210 शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, प्रमाण पत्र हुए वितरित

बस्ती में 210 शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, प्रमाण पत्र हुए वितरित
basti breaking news basti news

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के निर्देशन में चल रहे 210 शिक्षकों का पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। डायट प्राचार्य ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करके प्रशिक्षण का समापन किया। समापन अवसर पर संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का सर्वांगीण विकास ही विभाग का मुख्य उद्देश्य है। जिसमें आप सभी शिक्षकों की भूमिका अहम है। कहा कि प्रशिक्षण सही मायने में तभी सफल होगा जब इसका उद्देश पूरा हो अर्थात प्रशिक्षण में सीखी गई विधाओं का उपयोग कक्षा-कक्ष में हो।

प्रशिक्षण के प्रभारी प्रवक्ता डॉ रविनाथ त्रिपाठी ने बताया कि एकीकृत प्रशिक्षण के अन्तर्गत पूरे जिले से कुल 1500 शिक्षकों का प्रशिक्षण होना है। 10 विकासखंडों के 1050 शिक्षकों का प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हो चुका है। प्रशिक्षण के अन्तिम दिन प्रवक्ता वंदना चौधरी ने नैतिक शिक्षा, प्रवक्ता मो. इमरान ने शिक्षण योजना व पाठ योजना निर्माण विधि, प्रवक्ता कल्याण पाण्डेय ने सुरक्षा-संरक्षा, प्रवक्ता डॉ रविनाथ त्रिपाठी ने अनुभवात्मक शिक्षण व पुस्तकालय प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया।
      इस अवसर पर अलीउद्दीन खान, डॉ गोविन्द प्रसाद, कुलदीप चौधरी, वर्षा पटेल, ऋचा शुक्ला, सरिता चौधरी आदि उपस्थित रहे।

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti