फीस भरपाई और छात्रवृत्ति की लड़ाई लड़ने वाले IAS लक्ष्मीकान्त शुक्ल को किया गया याद

शुक्रवार को मेधा संस्थापक पूर्व आईएएस स्वर्गीय लक्ष्मीकान्त शुक्ल को उनके आठवीं पुण्य तिथि पर भद्रेश्वरनाथ, सल्टौआ, सोनहा के साथ ही अनेक स्थानों पर मेधा पार्टी के केन्द्रीय प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी के संयोजन में याद किया गया। अनेक लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुये कहा कि लक्ष्मीकान्त ने फीस भरपाई एवं छात्र वृत्ति दिलाने के लिये सर्वोच्च न्यायालय तक संघर्ष करके विजय दिलाया। आज इसका लाभ प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को मिल रहा है।
मेधा पार्टी के केन्द्रीय प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि बस्ती के पूर्व मुख्य विकास अधिकारी रहे लक्ष्मीकान्त शुक्ल की प्रेरणा से वे मेधा आन्दोलन से जुड़े । स्व. शुक्ल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगा कि छात्रोें को शुल्क प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति का लाभ मिले। कहा कि मेधा द्वारा प्रदेश के लाखों वंचित छात्रों के फीस की भरपाई और छात्रवृत्ति दिलाये जाने की मांग को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन चलाया जा रहा है।
ताजा खबरें
About The Author
