कम पैसों में लग्ज़री सफर, यूपी से दिल्ली के लिए नई प्रीमियम ट्रेन!
1.png)
यूपी में अमृत भारत ट्रेनों की स्ट्रक्चर में अब नया नाम गया नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शामिल किया गया है. अब पूरे देश में वंदे भारत ट्रेन के साथ-साथ ही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का कुनबा भी लगातार तेज प्रगति के साथ बढ़ रहा है.
देश में ट्रेन यात्रियों के लिए नया अपडेट
आज देश में अमृत भारत ट्रेनों की श्रृंखला में अब नया नाम गया- राजधानी नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शामिल किया गया है. अब गया से दिल्ली के बीच संचालित होने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोध गया से वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है जिसमें बिहार से गया से चलकर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन, प्रयागराज के सूबेदारगंज, गाजियाबाद मार्ग होते हुए यह ट्रेन दिल्ली पहुंच जाएगी.
अब इस ट्रेन का नियमित परिचालन 28 अगस्त से तय किया गया था इस ट्रेन के परिचालन से बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को भी दिल्ली आने जाने में काफी आसानी होगी. अब इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने कहा है कि गाड़ी संख्या 13697/ 13698 दिल्ली गया दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन गया जंक्शन से 28 अगस्त 2025 से साप्ताहिक के प्रत्येक रविवार तथा गुरुवार को तथा दिल्ली सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को किया जाना तय है.
कब और कितने बजे पहुंचेगी देखें पूरा शेड्यूल
अब इस श्रृंखला में शयनयान श्रेणी के 8 कोच, साधारण श्रेणी के 11 कोच, पैंट्रीकार का एक कोच तथा एसएलआर के दो कोच सहित कुल 22 कोच स्थापित होंगे. अब गाड़ी संख्या 13697 गया दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 28 अगस्त 2025 से गया से दोपहर करीब करीब 16:30 खुलकर 17:08 अनुग्रह नारायण रोड, 17:24 पर डेहरी ऑन सोन, 17:44 पर सासाराम, 18:16 पर भभुआ रोड, 19:45 पर डीडीयू, 22:55 पर सूबेदारगंज,
.jpg)
अगले दिन 1:35 पर गोविंदपुरी, 5:55 पर टूंडला, 11:05 पर गाजियाबाद रुकते हुए 12:00 बजे राजधानी दिल्ली पहुंचेगी. अब गाड़ी संख्या 13698 दिल्ली गया अमृत भारत एक्सप्रेस 29 अगस्त 2025 से दिल्ली से 14:00 बजे खुलकर 14:40 पर गाजियाबाद, 16:50 पर टूंडला, 19:55 पर गोविंदपुरी, अगले दिन ही 1:10 पर सूबेदारगंज, 5:45 पर डीडीयू, 6:30 पर भभुआ रोड, 7:07 पर सासाराम, 7:25 पर डेहरी ऑन सोन, 7:43 पर अनुग्रह नारायण रोड रुकते हुए 8:55 पर गया पहुंचेगी.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।