अब गोरखपुर से अमृतसर की यात्रा होगी आसान! 12 दिसंबर से शुरू होगी नई साप्ताहिक ट्रेन सेवा
12 दिसंबर से शुरू होगा नियमित संचालन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर:- 15135/15136 छपरा-अमृतसर-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 12 दिसंबर से नियमित रूप से किया जाएगा. यह ट्रेन छपरा से हर शुक्रवार को चलेगी.
वहीं अमृतसर से हर शनिवार को रवाना होगी. रेलवे के अनुसार यह ट्रेन दोनों दिशाओं में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तय की गई है, जिससे बिहार और पंजाब के बीच संपर्क और मजबूत हो सके.
ट्रेन में सभी श्रेणियों के कोच शामिल
छपरा-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए सभी श्रेणियों के डिब्बे लगाए जाएंगे —
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ के बस्ती दौरे की संभावनाओं के बीच तैयारियां जारी, दुरुस्त की जा रहीं सड़कें- 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC-3) कोच
- 5 शयनयान (स्लीपर) कोच
- 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच
- 2 इकोनॉमी AC-3 कोच
- 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC-2) कोच
- 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी (AC-1) कोच
रूट और समय-सारिणी (छपरा से अमृतसर)
ट्रेन नंबर:- 15135, छपरा-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस, छपरा से सुबह 10:15 बजे रवाना होगी. यह कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर से दोपहर 2:40 बजे निकलेगी. रास्ते में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, सहारनपुर और अंबाला कैंट जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन अगले दिन दोपहर 1:50 बजे अमृतसर पहुंच जाएगी. यह यात्रा लगभग 28 घंटे में पूरी होगी और रास्ते में कई राज्यों को जोड़ेगी.
अमृतसर से छपरा की वापसी यात्रा
ट्रेन नंबर:- 15136, अमृतसर-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस, अमृतसर से शाम 6:45 बजे चलेगी. यह जालंधर सिटी, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा और गोरखपुर होते हुए गुज़रेगी. गोरखपुर से अगले दिन शाम 6:30 बजे रवाना होकर कप्तानगंज, पडरौना, थावे और सिवान से होते हुए रात 11:55 बजे छपरा पहुंच जाएगी.
यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा
इस नई साप्ताहिक ट्रेन के शुरू होने से बिहार और पंजाब के बीच सीधा रेल संपर्क बेहतर होगा. यह ध्यान देने योग्य है कि त्योहारी सीजन या कामकाजी यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक बड़े तोहफे से कम नहीं है. गोरखपुर, बस्ती और गोंडा के यात्रियों को अब अमृतसर या पंजाब जाने के लिए ज्यादा ट्रेनें नहीं बदलनी पड़ेंगी.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।

