यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन

यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन
यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लाखों राशन कार्ड धारकों को राहत देते हुए इस महीने का मुफ्त राशन पैकेज जारी कर दिया है. इस बार कार्डधारकों को केवल गेहूं और चावल ही नहीं, बल्कि 3 किलो चीनी भी अतिरिक्त दी जाएगी.

जिन लोगों को चावल नहीं चाहिए, उन्हें उसकी जगह मक्का उपलब्ध कराई जाएगी. यह व्यवस्था सभी जिलों को भेजे गए नए निर्देशों में साफ कर दी गई है.

वितरण की तय तिथियाँ

खाद्य एवं रसद विभाग ने सभी जिलों के डीएम और जिला पूर्ति अधिकारियों को पत्र भेजकर राशन वितरण की समय-सीमा तय कर दी है. पूरा वितरण कार्यक्रम 10 से 28 दिसंबर के बीच चलाया जाएगा. इसी अवधि में गेहूं, चावल, मक्का और चीनी का पूरा कोटा लाभार्थियों तक पहुँचाया जाएगा.

गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं यह भी पढ़ें: गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं

दुकानों पर सुचारु व्यवस्था के निर्देश

सरकार ने यह भी कहा है कि किसी कार्डधारक को दुकान पर किसी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए सभी विक्रेताओं को स्टॉक, वजन, कतार और मशीन व्यवस्था पहले से दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए हैं. अधिकारियों को सुनिश्चित करना है कि दुकानें तय समय पर खुलें और सभी वस्तुओं की उपलब्धता लगातार बनी रहे.

यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू यह भी पढ़ें: यूपी के हर जिले में अलर्ट जारी! कोहरे और ठंड पर सरकार की नई गाइडलाइन लागू

अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी

खाद्य एवं रसद आयुक्त अनानिका सिंह ने इस विषय पर आदेश जारी करते हुए बताया है कि अंत्योदय कार्डवालों को इस तिमाही का पूरा राशन समय पर प्रदान किया जाए. जिन ब्लॉकों में एक स्तरीय परिवहन व्यवस्था लागू है, वहाँ 9 दिसंबर तक हर दुकान तक खाद्यान्न पहुँचा देना अनिवार्य होगा. इसके अलावा जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि:-

UP में 8349 एकड़ भूमि अधिग्रहण की तैयारी, बीडा महायोजना को मिलेगी रफ्तार यह भी पढ़ें: UP में 8349 एकड़ भूमि अधिग्रहण की तैयारी, बीडा महायोजना को मिलेगी रफ्तार

  • हर राशन दुकान के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए.
  • एसडीएम की निगरानी में दुकान के स्टॉक, चीनी और खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन कराया जाए.
  • नोडल अधिकारी की मौजूदगी में ही वितरण शुरू किया जाए, जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो.

किन जिलों में क्या मिलेगा

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राज्य के कई जिलों जैसे आगरा, अलीगढ़, औरैया, बहराइच, बलिया, बदायूं, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गोंडा, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कानपुर नगर, कासगंज, मैनपुरी, मिर्जापुर, रामपुर, संभल और उन्नाव आदि में अंत्योदय कार्डधारकों को इस महीने यह सामग्री दी जाएगी:-

  • 14 किलो गेहूं
  • 16 किलो फोर्टिफाइड चावल
  • 5 किलो मक्का (यदि मक्का उपलब्ध नहीं हो तो इसकी जगह चावल दिया जाएगा)

बाकी जिलों में अंत्योदय लाभार्थियों को:-

  • 14 किलो गेहूं
  • 21 किलो चावल
  • मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा

चीनी की सप्लाई कैसे होगी

अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही का तीन किलो चीनी प्रति कार्ड दी जाएगी. इसके लिए प्रत्येक परिवार से केवल 54 रुपये (18 रुपये प्रति किलो) लिए जाएंगे, जो केंद्र द्वारा तय दर है.

राशन वितरण का समय

सभी उचित मूल्य की दुकानों पर वितरण 2 शिफ्ट में होगा:-

  • सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक
  • दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक

पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को उनके खाते के अनुसार 2 किलो गेहूं और 3 किलो फोर्टिफाइड चावल मिलेंगे.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।