Basti News: सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल का पुर्नगठन

Basti News: सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल का पुर्नगठन
Basti News

रविवार को  लोहिया काम्प्लेक्स परिसर में सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट रजि० की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार एवं आगामी वर्षिक कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित सदस्यों के आम सहमति से अरुण भारती गोस्वामी को पूर्वी संभाग के संयोजक का उत्तर दायित्व सौंपा गया, उन्होने ट्रस्ट के कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए , सनातन धर्म के मूल्यों की रक्षा व सामाजिक निर्माण में योगदान का संकल्प लिया । राजेश मिश्र को कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी दी गई, राजेश मिश्र ने कहा कि वार्षिक कार्यक्रम के क्रम में संस्था धार्मिक, विधिक, सामाजिक और शैक्षिक चार स्तरीय कार्यक्रम करेगी जिससे सनातन धर्म के पुनर्जागरण का अभियान मजबूती से चल सके।

विशाल पाण्डेय केन्द्रीय प्रवक्ता, शैलेष कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट को पूर्वी संभाग का संयोजक विधि प्रकोष्ठ, सौरभ कुमार बोस को पूर्वी संभाग के उपाध्यक्ष, सौरभ कुमार मिश्र एडवोकेट को   विधि प्रकोष्ठ संगठन मंत्री पूर्वी संभाग का दायित्व सौंपा गया।

Basti News: पुरानी पेन्शन बहाली के आंदोलन में शहीद हुए डॉ. राम आशीष सिंह को किया नमन यह भी पढ़ें: Basti News: पुरानी पेन्शन बहाली के आंदोलन में शहीद हुए डॉ. राम आशीष सिंह को किया नमन


संस्था ने सरकार से चार लाख से अधिक मठ मंदिर जो कि सरकारी नियंत्रण में हैं , उन्हें मुक्त करने के लिए जन सहयोग का आह्वान किया।

115 साल बाद फिजी से बस्ती पहुंचे अपने कबरा गांव, मिला बिछड़ा परिवार, छलक उठीं आंखें यह भी पढ़ें: 115 साल बाद फिजी से बस्ती पहुंचे अपने कबरा गांव, मिला बिछड़ा परिवार, छलक उठीं आंखें

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti