यूपी में बनेगा 4 नया बाईपास, 1200 किसानों से होगा भूमि अधिग्रहण
Leading Hindi News Website
On
बरेली से बदायूं होकर आगरा और मथुरा जाने वालों का सफर अब आसान होने वाला है। बरेली से बदायूं होकर आगरा.मथुरा तक फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। परियोजना में चार बाइपास आरओबी और अंडरपास भी शामिल हैं। फोरलेन बनने से यात्रा सुगम और तेज होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बदायूं ने 87 हेक्टेयर भूमि खरीदने के लिए दोनों जिलों के विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को पत्र लिखा है। एनएचएआइ अधिकारियों के अनुसार दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ही भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
एक नजर में परियोजना
close in 10 seconds