यूपी के बस्ती की दिन भर की बड़ी खबर, मौसम में आएगा बदलाव बढ़ेगी ठंड

यूपी के बस्ती की दिन भर की बड़ी खबर, मौसम में आएगा बदलाव बढ़ेगी ठंड
यूपी के बस्ती की दिन भर की बड़ी खबर, मौसम में आएगा बदलाव बढ़ेगी ठंड
बस्ती मेेेें मौसम की आफत 

जिले में मौसम का मिजाज लगातार सर्द होता जा रहा है। न्यूनतम तापमान का पारा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दस डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने लगा है। आज बस्ती में युवाओ और बुजृगो ने हल्के ऊनी कपड़ों के बजाय अब सुबह व शाम के समय लोग जैकेट व मफलर का प्रयोग करने को विवश हैं। दिन के वक्त धूप निकलने से तापमान का पारा 23-24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। सुबह के वक्त शहर से लेकर गांव तक में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। सुबह के वक्त कोहरा न पड़ने से राहगीरों को थोड़ी राहत मिल रही है। लेकिन सुबह के वक्त स्कूली बच्चों से लगायत कामकाजी लोग भी ऊनी कपड़ों से पैक होकर ही घरों से निकल रहे हैं।

शार्ट सर्किट से ब्लास्ट हुआ एलईडी

आपके घर की बिजली जितना घर को उजाला देती है उतना कुछ गलतियो से कोहराम मचा देती है। दराअसल यह घटना दर्दनाक तब बन गयी जब शार्ट सर्किट हुआ। इस शार्ट शार्टिक ने एक बड़ा झटका दे डाला। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के जमदाशाही तिराहे पर स्थित इलेक्ट्रानिक की दुकान में मंगलवार की देर रात विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान में आग फैलने की भनक लोगों को तब लगी, जब दुकान के अंदर से धुंआ निकलता दिखा। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक अब्दुल सलाम खान को सूचना पर दी। उनके पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दुकान का शटर खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन शटर छूते ही इसमें करंट उतर रहा था। इस दुकान में त्रिनेत्र अभियान के तहत लगे सीसीकैमरे की एलईडी (टीवी) भी ब्लास्ट हो गई।

तम्बाकू ने करवाया घोर अपराध 

देश में हर विषाले पदार्थो पर साफ अक्षरो मंेे लिखावत होती है कि तम्बाकू और धुम्रपान जानलेवा साबित होता है लेकिन मजाल किसी की हिम्मत हो इसे छोड़कर अच्छी आदतो को लाये और जीवन को बचाये। इस विषाले पदार्थ ने एक अपराध की घटना को अंजाम दे दिया।  संतोष कुमार ओझा संसारीपुर चौराहे से पैकोलिया मार्ग की ओर मुड़े थे। वहां राज सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, आदर्श कुमार तथा बृजेश कुमार निवासी पिकौरा थाना हरैया सिगरेट पीकर उसका धुआं संतोष कुमार ओझा पर उडा रहे थे। इसके लिए मना करने पर चारों लड़कों को यह बात नागवार गुजरी। चारों आरोपियों ने अशब्द कहते हुए मारने पीटने लगे। बीच बचाव करने बाद आरोपित ने जान-माल धमकी देकर भगा निकले। पुलिस ने पीड़ित पुत्र संदीप कुमार तहरीर पर चारों लड़कों विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: Basti News: मण्डल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे वामन मेश्राम

सड़क पार करते हुए महिला हुई घायल 

देश में जिस तरीके से विकास सड़क और हाइवे को निर्माण हो रहा उसे कही ज्यादा सड़क हादसा में बढोतरी की दरे शामिल है सरकार को और वाहन स्वामियो को सोचना बहेद आवश्यक है वरना किसी का घर उजड सकता है। लेकिन यह बात आज साबित हो गई। रामजानकी मार्ग पर थानाक्षेत्र के गंगऊपुर पेट्रोल पंप के सामने पैदल सड़क पार करते समय एक महिला अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बन रहा पहुंचाया। बाद में उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। बुधवार को लखनऊ जाते वक्त रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। कलवारी थानाक्षेत्र के कोरमा गांव निवासी संगीता (35) मंगलवार को लखनऊ दवा कराने गई थीं। 

यह भी पढ़ें: बस्ती में दिव्यांगों के लिए विशेष प्रशिक्षण, सफेद छड़ी दिवस पर बढ़ी जागरूकता और आत्मविश्वास

जंगल के जानवर पहुंचे बस्ती 

भयानक जानवारो का डेरा जंगलो मे है लेकिन वही जानवर आपके शहर और गांव में आकर अपना डेरा बना ले तो क्या आप घरो से बाहर निकलेगे। यह वातारवरण पूरा डर का हवा बना देगा। यह उस समय की घटना जब छावनी थानाक्षेत्र के माझा क्षेत्र के गांव में पेड़ पर चढ़े अजगर को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दिया। मौके पर रेंजर के साथ पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को काबू में कर पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। विक्रमजोत ब्लाक अंतर्गत बलुवा गांव में ग्रामीणों ने झाड़ी में अजगर देख कर सूचना दी, अजगर पेड़ पर चढ़ गया। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें: बस्ती में गोंड महासभा का शपथ ग्रहण: वीरांगना दुर्गावती और बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चलने का आह्वान

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।