यूपी के बस्ती की दिन भर की बड़ी खबर, मौसम में आएगा बदलाव बढ़ेगी ठंड
.png)
बस्ती मेेेें मौसम की आफत
जिले में मौसम का मिजाज लगातार सर्द होता जा रहा है। न्यूनतम तापमान का पारा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दस डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने लगा है। आज बस्ती में युवाओ और बुजृगो ने हल्के ऊनी कपड़ों के बजाय अब सुबह व शाम के समय लोग जैकेट व मफलर का प्रयोग करने को विवश हैं। दिन के वक्त धूप निकलने से तापमान का पारा 23-24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। सुबह के वक्त शहर से लेकर गांव तक में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। सुबह के वक्त कोहरा न पड़ने से राहगीरों को थोड़ी राहत मिल रही है। लेकिन सुबह के वक्त स्कूली बच्चों से लगायत कामकाजी लोग भी ऊनी कपड़ों से पैक होकर ही घरों से निकल रहे हैं।
शार्ट सर्किट से ब्लास्ट हुआ एलईडी
आपके घर की बिजली जितना घर को उजाला देती है उतना कुछ गलतियो से कोहराम मचा देती है। दराअसल यह घटना दर्दनाक तब बन गयी जब शार्ट सर्किट हुआ। इस शार्ट शार्टिक ने एक बड़ा झटका दे डाला। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के जमदाशाही तिराहे पर स्थित इलेक्ट्रानिक की दुकान में मंगलवार की देर रात विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान में आग फैलने की भनक लोगों को तब लगी, जब दुकान के अंदर से धुंआ निकलता दिखा। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक अब्दुल सलाम खान को सूचना पर दी। उनके पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दुकान का शटर खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन शटर छूते ही इसमें करंट उतर रहा था। इस दुकान में त्रिनेत्र अभियान के तहत लगे सीसीकैमरे की एलईडी (टीवी) भी ब्लास्ट हो गई।
तम्बाकू ने करवाया घोर अपराध
देश में हर विषाले पदार्थो पर साफ अक्षरो मंेे लिखावत होती है कि तम्बाकू और धुम्रपान जानलेवा साबित होता है लेकिन मजाल किसी की हिम्मत हो इसे छोड़कर अच्छी आदतो को लाये और जीवन को बचाये। इस विषाले पदार्थ ने एक अपराध की घटना को अंजाम दे दिया। संतोष कुमार ओझा संसारीपुर चौराहे से पैकोलिया मार्ग की ओर मुड़े थे। वहां राज सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, आदर्श कुमार तथा बृजेश कुमार निवासी पिकौरा थाना हरैया सिगरेट पीकर उसका धुआं संतोष कुमार ओझा पर उडा रहे थे। इसके लिए मना करने पर चारों लड़कों को यह बात नागवार गुजरी। चारों आरोपियों ने अशब्द कहते हुए मारने पीटने लगे। बीच बचाव करने बाद आरोपित ने जान-माल धमकी देकर भगा निकले। पुलिस ने पीड़ित पुत्र संदीप कुमार तहरीर पर चारों लड़कों विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
सड़क पार करते हुए महिला हुई घायल
जंगल के जानवर पहुंचे बस्ती
भयानक जानवारो का डेरा जंगलो मे है लेकिन वही जानवर आपके शहर और गांव में आकर अपना डेरा बना ले तो क्या आप घरो से बाहर निकलेगे। यह वातारवरण पूरा डर का हवा बना देगा। यह उस समय की घटना जब छावनी थानाक्षेत्र के माझा क्षेत्र के गांव में पेड़ पर चढ़े अजगर को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दिया। मौके पर रेंजर के साथ पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को काबू में कर पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। विक्रमजोत ब्लाक अंतर्गत बलुवा गांव में ग्रामीणों ने झाड़ी में अजगर देख कर सूचना दी, अजगर पेड़ पर चढ़ गया। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।