Black Fungus In Basti: बस्ती में पाया गया ब्लैक फंगस का एक और संदिग्ध मरीज
Basti Covid-19 News: जिले में 2296 लोगों को लगा कोरोना का टीका
बस्ती. बस्ती जिले में शुक्रवार को ब्लैक फंगस एक और संदिग्ध मरीज पाया गया है. पूरे दिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीज की निगरानी में लगे रहे. संदिग्ध मरीज को एहतियात के तौर पर ओपेक चिकित्सालय कैली में भर्ती कराया गया है. शनिवार को मरीज की जांच होगी. जिले में इससे पहले बस्ती जिले में ब्लैक फंगस के चार मरीज पाए गए जिसमें से तीन इसकी पुष्टि हो चुकी हैं. ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों में एक महिला की मौत हो चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के नहरिया मोहल्ले की 45 वर्षीय एक महिला की तबीयत तीन दिन पहले खराब हुई. दिक्कत बढ़ने पर स्वजन पहले एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां से चिकित्सक ने रेफर कर दिया. स्वजन महिला को लेकर लखनऊ चले गए. लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में ब्लैक फंगस की जांच कराई गई, जिसमें इसकी पुष्टि की गई. अपर आयुक्त लखनऊ ने रेड क्रास सोसाइटी लखनऊ को एंफोटेरीसीन-बी इंजेक्शन उपलब्ध कराने को पत्र भी लिखा लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते स्वजन मरीज को लखनऊ से लेकर बस्ती चले आए. मोहल्ले में हो-हल्ला शुरू हुआ तो मरीज को जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती करा दिया. स्वास्थ्य विभाग ने महिला को ओपेक चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया है.नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा ने बताया कि शनिवार को मरीज की फिर से जांच कराई जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर ही मरीज का उपचार किया जाएगा. एहतियातन नहरिया वार्ड में निगरानी बढ़ा दी गई है. सर्वे कराया जा रहा है.
जिले में 2296 लोगों को लगा कोरोना का टीका
जनपद में शुक्रवार को बारिश होने के बाद भी लोग वैक्सीनेशन के लिए केंद्रों पर पहुंचे. युवा वर्ग की संख्या अधिक दिखी. सुबह से ही टीका लगवाने के लिए लोग केंद्र पर पहुंच गए थे. 18 से 44 आयु वर्ग वालों में 2049 को टीका लगाया गया. कुल 2296 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.
32 अस्पतालों में टीकाकरण का सत्र आयोजित किया गया. यहां बनाए गए बूथों पर 4350 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें कोविशील्ड, कोवैक्सीन का टीका लगाया गया. वहीं कहीं-कहीं कोवैक्सीन न लगने के कारण दूसरी डोज वाले लोग वापस लौट गए. बताया गया कि दूसरी डोज लेने वालों के समय में और संख्या कम होने से समस्या हो रही है. सुबह नौ बजे से टीकाकरण कार्य शुरू हुआ. शाम पांच बजे तक टीकाकरण का कार्य चलता रहा. कोरोना टीकाकरण से वंचित हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर समेत कुछ सरकारी कर्मचारियों ने भी टीका लगवाया गया.
इसके अलावा 45 साल व उससे ऊपर तथा 60 साल व उससे ऊपर आयु वर्ग वाले लोगों को टीका लगाया गया. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि गंभीर बीमारी वाले कोर्माबिड जैसे बीपी, शुगर, कैंसर आदि से पीड़ितों को भी वैक्सीन प्राथमिकता पर लगवाई जा रही है. महिला अस्पताल में एएनएम अपूर्वा श्रीवास्तव व सरिता सिंह टीकाकरण कर रही थीं. टीका लगवा चुके लोगों ने कहा कि मौका मिले तो जरूर वैक्सीन लगवाएं. जिला अस्पताल में एएनएम ज्योति गुप्ता व बीना कुमारी टीकाकरण कर रही थीं. जिला अस्पताल में दीपिका सिंह ने टीका लगवाया.
उन्होंने लोगों से कहा कि जिनको मौका मिले वह जरूर वैक्सीन लगवाएं. कोई समस्या नहीं होती है. महामारी से बचने का एक सरल उपाय है टीकाकरण. टीका लगवाने के बाद लोगों ने खुशी भी जाहिर किए. वहीं ओपेक चिकित्सालय कैली में अंजली टीकाकरण कर रही थीं. यहां शालिनी ने कोरोना का टीका की दूसरी डोज ली. महिला अस्पताल में टीका लगवाने युवा वर्ग अधिक पहुंचे थे. सीनियर सिटीजन संख्या में टीका लगवाने पहुंचे थे. 2988 लोगों को प्रथम डोज जबकि सात लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई. बताया कि अभी कोविशील्ड व कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध है. वैक्सीन की उपलब्धता बनाए रखने के लिए दूसरे जिलों से संपर्क किया जा रहा है.
एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि वैक्सीन की डोज उपलब्ध है. सीएमओ डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. कहा कि जो लोग पात्रता की श्रेणी में हैं वह टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर पंजीकरण कराएं और टीका जरूर लगवाएं. शुक्रवार को 2281 लोगों को प्रथम डोज जबकि 15 लोगों को वैक्सीन की द्वितीय डोज दी गई. जिला अस्पताल में नोडल अधिकारी नगरीय डा. एके कुशवाहा, जिला समन्वयक शहरी सचिन चौरसिया, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, बीएन मिश्र ने महिला अस्पताल में जतिन गौड़, नीरज श्रीवास्तव आदि टीकाकरण में सहयोग किए. वहीं अब तक 39 हजार 300 युवा वर्ग के लोग वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करा चुके हैं, जिसमें 30 हजार 231 युवाओं को टीका लग चुका है.
अब तक 1.95 लाख लोगों को लग चुका है टीका :
जिले में कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा है. आंकड़ों के अनुसार अब तक एक लाख 95 हजार 669 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसमें एक लाख 58 हजार 231 लोगों को प्रथम डोज जबकि 40 हजार 668 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
वहीं कोरोना वायरस का प्रभाव अभी बरकरार है. हालांकि पिछले कई दिनों से लगातार संक्रमितों की संख्या में गिरावट हो रही है. शुक्रवार को कई दिनों से लगातार हो रही कोरोना से मौत पर विराम लगा है. शुक्रवार को संक्रमण से मौत शून्य रही. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से 54 लोग स्वस्थ हुए. 4169 लोगों की जारी हुई रिपोर्ट में 4145 निगेटिव जबकि 24 नए पाजिटिव पाए गए.
जिले में रिकवरी दर वृद्धि जारी है. लेकिन अभी सतर्कता जरूरी है, ताकि कोरोना को यहां से भगाया जा सके. संक्रमितों की संख्या जिले में बढ़कर अब 11534 पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 414 हो गई है. सीएमओ डा.अनूप कुमार के अनुसार सक्रिय मरीजों की कुल संख्या में 332 सक्रिय मरीज बस्ती जिले के हैं. सीएमओ ने बताया कि अब तक 10810 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. अभी भी 4838 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है. बताया कि जो संक्रमित मिले हैं और उनमें लक्षण दिख रहा था उन्हें ओपेक चिकित्सालय कैली के एल-टू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शेष अन्य मरीजों को आश्रय स्थल डूडा बस्ती में भेजा गया है. कुछ ऐसे भी मरीज थे जिनकी सेहत ठीक थी उन्हें उनकी सहमति पर और चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार होम आइसोलेट में किया गया है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 310 है. सीएमओ ने बताया कि कोरोना जांच के लिए पांच लाख 12 हजार 867 सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें पांच लाख आठ हजार 29 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें चार लाख 96 हजार 505 निगेटिव मिले हैं. शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य टीमों की ओर से शहर और गांवों में कैंप लगाकर 5626 सैंपल लिए गए हैं. इसमें एंटीजन व आरटीपीसीआर भी शामिल है.