बाराबंकी से लखनऊ तक बनेगा ऐलिवेटेड रोड, खर्च होंगे 2200 करोड़ रुपए

बाराबंकी से लखनऊ तक बनेगा ऐलिवेटेड रोड, खर्च होंगे 2200 करोड़ रुपए
बाराबंकी से लखनऊ तक बनेगा ऐलिवेटेड रोड, खर्च होंगे 2200 करोड़ रुपए

उत्तर प्रदेश: यूपी की राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और बार-बार लगने वाले जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण योजना को हरी झंडी दे दी है. इस योजना के अंतर्गत बाराबंकी बॉर्डर से लेकर हाईकोर्ट तक लगभग 9 किलोमीटर लंबा एलीवेटेड रोड (स्काईवे) निर्मित किया जाएगा. यह स्काईवे 6 लेन का होगा और इसे बनने में 2.5 से 3 साल का समय लगेगा. परियोजना पर कुल 2219 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है.

अयोध्या रोड पर रोज सुबह-शाम भारी जाम लगता है. पॉलीटेक्निक चौराहे से इंदिरा नहर तक लोगों को जाम में घंटों फंसना पड़ता है. इस स्काईवे के निर्मित होने के बाद वाहन ऊपर से गुजर सकेंगे, जिससे जमीन पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा. स्काईवे पॉलीटेक्निक चौराहे से शुरू होगा और किसान पथ से जुड़ेगा. इससे रोड से अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर और सीतापुर की तरफ जाने वाले यात्री बिना जाम में समय व्यर्थ किए तेजी से यात्रा कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी, 1 अगस्त से लागू हो सकता है नया रेट

यह स्काईवे कई प्रमुख सड़कों और हाईवे से जोड़ा जाएगा. इसमें आगरा एक्सप्रेसवे, शहीद पथ, सुलतानपुर रोड, हरदोई रोड, कानपुर और रायबरेली हाईवे शामिल हैं. साथ ही, एलडीए के ग्रीन कॉरिडोर से भी इसका संपर्क होगा. इससे इंदिरा नगर, मुंशी पुलिया, आईआईएम रोड, गोमती नगर और पुराने लखनऊ समेत लगभग 30 से ज्यादा इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. यह स्काईवे सीधे हाईकोर्ट और लोहिया संस्थान को जोड़ेगा, जिससे वहां जाने वाले लोगों को भी ट्रैफिक से राहत मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बिना अनुमति हो रही थी प्लॉटिंग, काकोरी में एलडीए का बुलडोजर गरजा

इस स्काईवे को पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल निर्मित किया जाएगा. इसके निर्माण में ऐसी तकनीक और सामग्री का इस्तेमाल होगा, जिससे प्रदूषण कम हो. साथ ही, हरियाली और प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी विशेष उपाय किए जाएंगे. इसके निर्मित हो जाने से 25 किलोमीटर की दूरी केवल 25 मिनट में पुरी की जा सकेगी. 

यह भी पढ़ें: यूपी में इस लिंक रोड का बदला अलाइनमेंट, दुकानदारों ने जमीन देने से किया मना

शुरू होने वाला है निर्माण 

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने इस परियोजना पर कहा कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू व सुगम होने के साथ-साथ शहर की आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष ने इस विषय पर जानकारी दी है कि स्काईवे निर्माण की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं. भूमि अधिग्रहण और अन्य जरूरी प्रक्रियाएँ पूरी हो रही हैं. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. योजना है कि इसे 2.5 से 3 साल में पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन नायब तहसीलदारों को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

On