यूपी में इन नायब तहसीलदारों को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 37 नापच (नापतौल विभाग) में कार्यरत अधिकारियों को प्रमोशन देकर तहसीलदार बना दिया है. इस निर्णय से राजस्व प्रशासन में नई ऊर्जा आएगी और ज़मीनी स्तर पर कामकाज की रफ्तार बढ़ेगी. इस संबंध में आदेश अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त अरविंद सिंह की ओर से जारी किया गया.
साथ ही राजस्व परिषद ने भी पदोन्नति प्राप्त अधिकारियों की सूची जारी कर दी है. यह ध्यान देने योग्य है कि इससे पहले भी योगी सरकार ने 63 तहसीलदारों को पदोन्नत कर एसडीएम (उप जिलाधिकारी) के पद पर नियुक्त किया था.
इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन
प्रमोशन की सूची में ऋतुराज शुक्ला, अजय कुमार चतुर्थ, सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ, सुनील कुमार सिंह-प्रचम, विश्वदीपक त्रिपाठी, आशुतोष पांडेय, अलख शुक्ला और पूजा चौधरी जैसे कई अनुभवी नाम शामिल हैं. इनके अतिरिक्त प्रकाश सिंह यादव, बृजेश कुमार-प्रथम, संध्या यादव, वीरेन्द्र प्रताप, अनुराग, चन्द्र गुप्त सागर, प्रशांत अवस्थी, ऋषि कुमार मिश्र, अमित त्रिपाठी और रवीन्द्र विक्रम को भी तहसीलदार के रूप में पदोन्नति दी गई है.
वहीं, सुशील कुमार भारती, रोशन सोलंकी, कुमकुम मिश्रा, ललिता देवी, शैल कुमारी, दिलीप कुमार, जितेन्द्र सिंह चाहर, उमेश चन्द्र यादव, सत्येन्द्र कुमार मौर्य, हेमन्त कुमार, सत्य प्रकाश गुप्ता, दीपेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, सरिता, अभिजीत गौरव, संजय कुमार-तृतीय, सचिन पंवार, हेमराज सिंह बोनल और मीना गौड़ का भी नाम इस लिस्ट में सम्मिलित है.
प्रशासनिक तबादलों के अंतर्गत सचिवालय सेवा के आठ अधिकारियों को भी प्रमोशन देकर नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. संसदीय कार्य विभाग में तैनात शिवाजी सिंह को संयुक्त सचिव से विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.
गृह विभाग में कार्यरत आशुतोष चंद्र पांडेय को उप सचिव से संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नति मिली है. नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में सेवाएं दे रहे महेंद्र कुमार त्रिपाठी को भी उप सचिव से संयुक्त सचिव बना दिया गया है. इसके अतिरिक्त लेखा संवर्ग के अधिकारी राजेश कुमार पांडेय (राज्य संपत्ति विभाग) और असलम खान (खाद्य एवं रसद विभाग) को संयुक्त सचिव बनाया गया है. सचिवालय प्रशासन, नगर विकास और वन एवं पर्यावरण विभाग में कार्यरत डॉ. उमेश चंद्र वर्मा, केबीएल श्रीवास्तव और विनय कुमार पाठक को अनुसचिव से उप सचिव के पद पर प्रमोशन मिला.