कांवड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ADG ने लिया जायज़ा

कांवड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ADG ने लिया जायज़ा
Uttar Pradesh News

यूपी में कावड़ यात्रा को लेकर कई सुरक्षा संबंधी तैयारियों की योजना की जा रही है. इसके साथ-साथ संक्रमण और तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता भी बढ़ा दी है. जिसमें धार्मिक पहचान विवाद और अशांत स्थिति को देखते हुए पुलिस भी सतर्कता और सक्रिय मोड में है. जिसमें कावड़ यात्रा में हिस्सा ले रहे और मार्ग से गुजर रहे तो निर्देशों का पालन अवश्य करें बैरिकेडिंग और ट्रैफिक डायवर्जन का सम्मान करें. 

मुख्यमंत्री ने लिया बड़ा कदम, दिया सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न होने तक सभी अधिकारी अपने सभी नियम कार्य को निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रहे हैं. जिसमें किसी भी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी किसी विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के लापरवाही के कारण कोई भी कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न ना हो वरना वह स्वयं जिम्मेदार होगा. जिम्मेदार उच्च अधिकारी भी इसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी कर सकते हैं सभी अधिकारी पहले से ही अपने कार्यों की समीक्षा और माक ड्रिल भी कर रहे हैं जिसमें जुलाई महीने से सभी तैयारियां को सेंट्रल माक ड्रिल की जाएगी. अब कावड़ यात्रा को साफ कुशल संपन्न कराना सभी की पहली प्राथमिकता है जिसमें कावड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सख्त दिशा निर्देश दिया गया है 

यह भी पढ़ें: यूपी में 50 से कम छात्र वाले 300 स्कूलों को किया गया पेयर, BSA ने जारी किया आदेश

गड्ढा मुक्त पर प्रकाश, स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था का आगाज

जिसमें लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, आरआरटीएस, एनएचएआई समेत कमर यात्रा मार्ग से संबंधित और अन्य समस्त विभागों को दिशा निर्देश से दिया गया है की सभी मार्गो को पूर्णतया गड्ढा मुक्त करवा दिया जाए. जिसमें यह भी सुनिश्चित किया गया है कि संबंधित विभागों द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य तत्काल पूरा करवाया जाए जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रकाश से व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त हो जाए और शहर क्षेत्र में समस्त स्ट्रीट लाइट सही ढंग से संचालित की जाए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था, एम्बुलेंस, शुद्ध पेयजल, मोबाइल नेटवर्किंग, जल निकासी, टॉयलेट जैसी तमाम सुविधाओं को कावड़ यात्रा मार्ग पर उपलब्ध करवाया जाए. जिसमें एडीजी मेरठ जोन भानु प्रकाश ने कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें: CM योगी ने स्कूल छोड़ने को मजबूर पंखुड़ी की पढ़ाई का उठाया जिम्मा, कहा– अब फीस की चिंता नहीं

On