CM योगी ने स्कूल छोड़ने को मजबूर पंखुड़ी की पढ़ाई का उठाया जिम्मा, कहा– अब फीस की चिंता नहीं
.png)
यूपी में राज्य सरकार ने जनता दर्शन कार्यक्रम में एक खास मुलाकात किया है जिसमें शिक्षा अधिकार और राज्य की जिम्मेदारी को फिर से सुर्खियों में बांध दिया है अब एक आर्थिक तंगी का सामना कर रही छात्रा की सहायता हेतु मुख्यमंत्री का सशक्त संदेश पूरे देश को आकर्षित कर रहा है. मंदिर परिसर के जनता दर्शन में पहुंचकर सीएम योगी से एक छात्रा ने अपनी बात कही है आईए जानते हैं.
कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा की जीवन लीला
उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रवास के दौरान मंगलवार के दिन सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजय नाथ स्मृति भवन के सभागार में लोगों से महत्वपूर्ण मुलाकात की है इसी बीच मुलाकात के दौरान उनकी समस्याएं सुनकर निस्तारण कर रहे थे जिसमें समस्याओं के निस्तारण के लिए अफसर को दिशा निर्देश दिया गया है मुलाकात करने वाले लोगों की कतार में कक्षा 7 में पढ़ने वाली कोतवाली इलाके की पुरदिलपुर की रहने वाली बच्ची पंखुड़ी त्रिपाठी भी अपनी समस्या लेकर पहुंची थी.
अब छात्रा के लिए नए शैक्षिक सत्र का पहला दिन 1 जुलाई आजीवन यादगार बना दिया है स्कूल का फीस न दे पाने की स्थिति में इस बिटिया की पढ़ाई छूटने की नौबत आ चुकी थी लेकिन मंगलवार के दिन जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान पढ़ाई में बाधा आ रही आर्थिक बाधा दूर हो गई. इसी बीच जब योगी आदित्यनाथ पंखुड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें प्रार्थना पत्र देते हुए पंखुड़ी बोलकर अपनी बात कही, महाराज जी मैं पढ़ना चाहती हूं फीस माफ करवा दीजिए, फीस का इंतजाम हमारा परिवार नहीं कर पा रहा है. सीएम ने ध्यान पूर्वक इस छात्रा की बात सुनी है.
सीएम करेंगे फीस की व्यवस्था
इस पूरी कहानी में पिता राजीव त्रिपाठी के दिव्यांग हो जाने से परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हो चुका है मां मीनाक्षी देवी एक दुकान पर दिन-रात नौकरी कर रही हैं इसके साथ-साथ कक्षा 12 में पढ़ने वाला मेरा एक भाई भी है पंखुड़ी ने बताया की फीस न जमा कर पाने की वजह से आज वह स्कूल जाने की जगह पर मुख्यमंत्री के पास मदद की गुहार लेकर पहुंच चुकी है. फिर सीएम ने पंखुड़ी की बात को सुनने के बाद उन्होंने आगे कहा है कि बिल्कुल परेशान मत हो पढ़ाई बाधित नहीं होने देंगे फीस माफ करने की जिम्मेदारी योगी आदित्यनाथ की सरकार की होगी.
इसे लेकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है की फीस के अभाव में पंखुड़ी की पढ़ाई किसी भी हालत में रुकनी नहीं चाहिए. योगी आदित्यनाथ से भरोसा मिलते ही पर खुले ते पंखुड़ी ने उनके साथ फोटो क्लिक कराने का अपील किया है सीएम ने इसकी इस ख्वाहिश को भी आसानी से पूरा कर दिया. इस जनता दरबार में लगभग लगभग 100 लोगों की समस्याएं सुनी गई और आगे कहा गया की चिंता ना किया जाए सब की समस्याओं का समाधान जल्दी करवाया जाएगा.