यूपी में अवैध प्लॉटिंग पर पीडीए का एक्शन, 40 बीघे में चला बुलडोजर

यूपी में अवैध प्लॉटिंग पर पीडीए का एक्शन, 40 बीघे में चला बुलडोजर
Uttar Pradesh News

यूपी में कई जिलों में विकास प्राधिकरण एक सशक्त अभियान चला रहा है जिसमें नक्शा रहित निर्माण नदी पट्टी पर कब्जा तथा प्लाटिंग जैसी गतिविधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई और सीलिंग का स्टाइल अपनाया जा रहा है जिसमें अभियान अभी भी जारी है और आगे भी जोंनवार निरंतरता बनी रहेंगी. अब स्थानीय स्तर पर आपत्तियां और आवागमन में व्यवधान की संभावना को कम करने का प्रयास किया जाएगा पुनर्वास और वैकल्पिक व्यवस्था न हो तो लोगों को मुश्किलें भी हो सकती हैं. 

अवैध निर्माण पर सख्त एक्शन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को लेकर सख्त रवैया अपनाया है जिसमें जॉन संख्या एक में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर के अंतर्गत कार्रवाई की गई है जोनल अधिकारी के नेतृत्व में बुलडोजर अभियान चलाया जा रहा है. कोइलहा जीटी रोड में 40 बीघा में अवैध पोर्टिंग और बगैर ले आउट स्वीकृति की गई है जिसमें अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से किया जा रहा है. अब इसी मामले को लेकर प्रयागराज में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसमें इन इलाकों में कुछ लोगों द्वारा किया गया आबादी निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है पीडीए के अधिकारियों ने कहा है कि अवैध निर्माण के खिलाफ इसी प्रकार आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा. 

यह भी पढ़ें: Gratuity rules : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब NPS कर्मचारियों को भी मिलेगी 20 लाख तक ग्रेच्युटी, जानिए नए नियम

कार्रवाई के पीछे की खास बातें

इसमें पीडीए के अधिकारी और प्रवर्तन टीम के सदस्य भी मौजूद रहेंगे आगे बताया गया है कि चेतावनी के साथ-साथ भविष्य में बगैर नक्शा पास कराए अगर अवैध निर्माण कराया गया तो आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार ने आगे कहा है कि अवैध निर्माण के खिलाफ निस्तारण करके कड़ी कार्रवाई की जाए इस दौरान यूपी के कई शहरों में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनी और भवन पर बुलडोजर एक्शन का सख्त रवैया अपना कर कार्रवाई की जाए जिसमें कई बार ऐसा भी हुआ है प्राधिकरण टीम का विरोध भी स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है जिसमें पुलिस बल की सहायता से आपसी समझौता करके फैसला लिया जा रहा है प्रदेश में कई प्रकार के अवैध रूप से निर्माण कार्य प्रक्रिया में गति पकड़ रही है इस गति को कम करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: 15 गांवों से गुज़रेगी नई चार लेन सड़क, 10 दिनों में पूरी होगी किसानों को मुआवज़ा की किश्त! नवंबर तक पूरा होगा निर्माण

On