उत्तर प्रदेश: 15 गांवों से गुज़रेगी नई चार लेन सड़क, 10 दिनों में पूरी होगी किसानों को मुआवज़ा की किश्त! नवंबर तक पूरा होगा निर्माण
15 गांवों से गुज़रेगी नई चार लेन सड़क
.png)
राम वन गमन मार्ग के पैकेज-2 के तहत प्रतापगढ़ और प्रयागराज के बीच एक नई चार लेन की ग्रीनफील्ड सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क दोनों जिलों के कुल 15 गांवों से होकर गुजरेगी। इसमें कुंडा ब्लॉक के 9 गांव और प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम क्षेत्र के 6 गांव शामिल हैं। इस समय सड़क निर्माण का काम तो चल ही रहा है, साथ ही किसानों की ज़मीन अधिग्रहित करने और उन्हें मुआवज़ा देने की प्रक्रिया भी जारी है। यह ग्रीनफील्ड सड़क गंगा नदी पर बन रहे 1,200 मीटर लंबे छह लेन के पुल से जोड़ी जाएगी।
नवंबर तक पूरी हो सकती है ग्रीनफील्ड रोड का निर्माण : एनएच डिवीजन
नेशनल हाईवे डिवीजन के अधिशासी अभियंता रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि ग्रीनफील्ड सड़क का निर्माण सभी नियमों और गुणवत्ता मानकों के अनुसार किया जा रहा है।उन्होंने कहा, "सड़क के लिए ज़मीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है। किसानों को मुआवज़ा देने की प्रक्रिया भी आखिरी चरण में है। बरसात के कारण कुछ काम प्रभावित हो सकता है, लेकिन हमारी कोशिश है कि इस साल नवंबर के अंत तक सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाए।"
किसानों की जमीन अधिग्रहण
राम वन गमन मार्ग परियोजना के तहत प्रतापगढ़ के कुंडा ब्लॉक और प्रयागराज के सोरांव ब्लॉक के कुल 15 गांवों से होकर ग्रीनफील्ड सड़क गुजरेगी। कुंडा ब्लॉक के जिन 9 गांवों से सड़क निकलेगी, वे हैं – रामदास पट्टी, रसूलपुर, निंदुरा, बिहरिया, खुड़ा, टेकी पट्टी, सुनियावां, औतरपुर, इब्राहीमपुर और बरना। वहीं, प्रयागराज के सोरांव ब्लॉक के 6 गांव हैं – अंधियारी, श्यामपुर, मीर जहानपुर उपरहार, भगौतीपुर, निंदुरा और सिंगरौर उपरहार। इस परियोजना के लिए लगभग 150 किसानों की कुल 83.3147 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है। बदले में किसानों को मुआवज़ा दिया जा रहा है, जिसमें कुंडा ब्लॉक के गांवों के लिए ₹57.18 करोड़ और प्रयागराज के गांवों के लिए ₹46.23 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है।
10 दिनों में पूरी होगी बची हुई मुआवज़े की राशि का भुगतान
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसानों को 80 प्रतिशत मुआवज़े की राशि छह महीने के अंदर जारी कर दी गई है। बाकी की राशि अगले 10 दिनों में देने का लक्ष्य तय किया गया है। सहायक अभियंता अमित सिंह ने कहा कि मुआवज़ा बांटने की प्रक्रिया और सड़क निर्माण का काम साथ-साथ चल रहा है।