गोमती नगर में विशाल अवैध बिल्डिंग पर चला एलडीए का डंडा, 5 इमारतें सील
.png)
यूपी में कई जिलों में बिना नक्शा स्वीकृति के तैयार किया जा रहा बहुमंजिला और व्यावसायिक इमारत को सील करने की योजना बनाई गई है. सभी निर्माण कार्यों को स्थानीय न्यायालय से सीलिंग आदेश प्राप्त के जरिए किया जा रहा है जिसमें विकास प्राधिकरण ने सख्ती से पालन किया है. बिना अनुमति के निर्माण बंद होना यह स्पष्ट होता है कि विकास प्राधिकरण आप बेदर्दी से नियमों को लांच कर रहा है.
कार्रवाई का प्रभाव नियम का संदेश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने महत्वपूर्ण करवाई किया है जिसमें गोमती नगर में पांच बिल्डिंग को सील कर दिया गया है अवैध रूप से यह निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है बताया जा रहा है कि यह कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था जो काफी मानक विपरीत और बिना नक्शा का बना भवन को सर्वे के दौरान पकड़ा गया. जिसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण वीसी निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है. इस नगर के इलाके में एलडीए प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अवैध बिल्डरों को सील कर दिया है. जिसमें अभियान लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर चलाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा प्रवर्तन जोन- 1 की टीम ने गोमती नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमों को ताक पर रखकर निर्माण किया जा रहा बहु मंजिला और व्यावसायिक भवन का शिकंजा कसा गया. आगे कहा गया है कि यहां निर्माण बिना स्वीकृति और सहमति के हो रहा था. जिस पर न्यायालय से सीलिंग के आदेश मिलते ही कड़ी कार्रवाई की गई है.