गोरखपुर की यह गलिया होंगी चौड़ी! बदलेगी डिजाइन

गोरखपुर की यह गलिया होंगी चौड़ी! बदलेगी डिजाइन
गोरखपुर की यह गलिया होंगी चौड़ी! बदलेगी डिजाइन

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर शहर में विरासत गलियारे में महत्वपूर्ण परिवर्तन करने की तैयारी है. अब इस गलियारे की सड़क पहले से ज्यादा चौड़ी हो सकती है. पांडेपहाता से धर्मशाला बाजार तक का रास्ता मौजूदा योजना के मुताबिक लगभग 2.5 मीटर ज्यादा चौड़ा होगा. इस परिवर्तन को लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियर लगातार काम में लगे हुए हैं. विभाग की तरफ से 2 से 3 नई डिजाइनें तैयार की जा रही हैं, जिनमें से एक को मंजूरी मिल सकती है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही आदेश दिए थे कि जो लोग इस योजना से प्रभावित होंगे, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए. इसके बाद विधायक विपिन सिंह ने पांडेपहाता और आर्यनगर क्षेत्रों में जाकर व्यापारियों से बातचीत की थी. व्यापारियों ने सुझाव दिया कि अगर डक्ट की जगह सड़क को चौड़ा कर दिया जाए, तो गलियारे का कार्य पूरा हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: UP कैबिनेट का बड़ा फैसला: पूर्वांचल-आगरा एक्सप्रेसवे को जोड़ने की योजना को मिली मंज़ूरी, LDA को मिली ज़िम्मेदारी

विधायक विपिन सिंह भी इस सुझाव से सहमत नजर आए, और यहीं से डिजाइन में परिवर्तन की योजना शुरू हो गई. परंतु, हाल ही में राष्ट्रपति के दौरे के कारण 3 दिन तक इस कार्य में थोड़ी रुकावट आई थी, लेकिन अब जल्द ही नई डिजाइन मुख्यमंत्री को प्रस्तुत की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में हर ग्राम पंचायत में बनेगा डिजिटल पुस्तकालय, IT उपकरणों से लैस होंगे सेंटर

जल निकासी में होगी आसानी 

विरासत गलियारे में कुल 3.5 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. इसके लिए लगभग 12.5 मीटर चौड़ी जमीन की रजिस्ट्री कराई जा रही है. पुराने योजना के मुताबिक, बीच में 7 मीटर की सड़क और दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़ा डक्ट रखा गया था, जिसके दोनों किनारों पर जल निकासी के लिए जगह दी गई थी.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी से लखनऊ तक बनेगा ऐलिवेटेड रोड, खर्च होंगे 2200 करोड़ रुपए

नई डिजाइन में यह डक्ट हटाया जा सकता है और पानी की निकासी की व्यवस्था सीधे सड़क के नीचे कर दी जाएगी. इससे सड़क की चौड़ाई 2.5 मीटर तक बढ़ाई जा सकती है. लेकिन, इस परिवर्तन को लेकर अभी तक फैसला होना बाकी है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में सर्किल रेट में हो सकती है 19% तक बढ़ोतरी, जल्द मिल सकती है मंजूरी

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि "शहर के विकास के लिए जो भी आदेश ऊपर से मिलेंगे, विभाग उसी के अनुसार काम करेगा. वर्तमान में डिजाइन में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, परंतु इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है."

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा आधुनिक शहर, चार चरणों में होगा निर्माण

अंडरग्राउंड होगी बिजली व्यवस्था

नए प्रस्ताव में यह भी निश्चित किया गया है कि बिजली की लाइनें ऊपर न होकर जमीन के नीचे डाली जाएंगी. इसके लिए सीमेंट पाइप का इस्तेमाल होगा और ऊपर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी, जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें हटाकर मरम्मत की जा सके.

यह भी पढ़ें: यूपी में आज कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी

On