यूपी के इस ज़िले में 300 करोड़ से ज्यादे रुपए से बनेगा नया फ्लाइओवर

यूपी के इस ज़िले में 300 करोड़ से ज्यादे रुपए से बनेगा नया फ्लाइओवर
यूपी के इस ज़िले में 300 करोड़ से ज्यादे रुपए से बनेगा नया फ्लाइओवर

उत्तर प्रदेश: यूपी की राजधानी लखनऊ के अलीगंज, महानगर और कपूरथला इलाके के लोगों के लिए बड़ी खबर है. यहां रहने वाले लगभग 5 लाख से ज्यादा लोगों को रोज़ के ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए सेतु निगम ने एक नया प्लान तैयार किया है. इस योजना के अंतर्गत इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से लेकर कपूरथला चौराहे और अलीगंज तक एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा.

इस फ्लाईओवर के निर्मित होने से महानगर की ओर से आने-जाने वाला ट्रैफिक बिना रुके आसानी से निकल सकेगा. विशेष रूप से सुबह और शाम के वक्त जो चौराहे पर जाम लगता है, उससे लोगों को काफी राहत मिलेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में 50 से कम छात्र वाले 300 स्कूलों को किया गया पेयर, BSA ने जारी किया आदेश

फ्लाईओवर की लंबाई और लागत

यह फ्लाईओवर लगभग 1200 मीटर लंबा और 2 लेन का होगा. एक तरफ से चढ़ने और दूसरी ओर कपूरथला चौराहे से आगे उतरने की सुविधा मिलेगी. इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत लगभग 329 करोड़ रुपये है. इसमें से:-

यह भी पढ़ें: बाराबंकी से लखनऊ तक बनेगा ऐलिवेटेड रोड, खर्च होंगे 2200 करोड़ रुपए

  • 177 करोड़ रुपये फ्लाईओवर के निर्माण पर खर्च होंगे.
  • 118 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण और मुआवजे में खर्च होंगे.
  • 34 करोड़ रुपये सीवर, बिजली और अन्य यूटिलिटी लाइनों को शिफ्ट करने में लगेंगे.

सेतु निगम ने यह प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है. अगर इसे मंजूरी मिलती है, तो अगले 2.5 से 3 साल के अंदर यह फ्लाईओवर तैयार हो सकता है. इसके बाद इस पूरे क्षेत्र में जाम की समस्या से काफी राहत मिलेगी. फ्लाईओवर को निर्मित कराने के समय लोगों को 1.5 से 2 साल तक वैकल्पिक मार्ग से निकलना पड़ेगा. काम के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा और संभव है कि कुछ समय के लिए रोड को पूरी तरह बंद भी किया जाए.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस लिंक रोड का बदला अलाइनमेंट, दुकानदारों ने जमीन देने से किया मना

फ्लाईओवर के निर्मित होने से कपूरथला चौराहे के पास बने महंगे कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों और ग्राहकों को भी लाभ मिलेगा. वर्तमान में लोगों को कार पार्किंग की बहुत परेशानी होती है, क्योंकि यहां पार्किंग की जगह काफी कम है. योजना है कि फ्लाईओवर के नीचे की जगह को पार्किंग के लिए उपयोग किया जाए, जिससे ट्रैफिक जाम भी नहीं होगा और ग्राहकों को भी लाभ मिलेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन नायब तहसीलदारों को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

इसके अतिरिक्त, अगर डंडइया बाजार के ऊपर से होते हुए विकास नगर से टेढ़ी पुलिया चौराहे के पहले तक एक 4 लेन की एलीवेटेड रोड बना दी जाए, तो उस क्षेत्र का ट्रैफिक जाम पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है. यह सड़क कपूरथला फ्लाईओवर से भी अधिक लाभदायक साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: यूपी में CRIF फंड से 10 बड़े पुलों का निर्माण जल्द शुरू होगा

On