UP कैबिनेट का बड़ा फैसला: पूर्वांचल-आगरा एक्सप्रेसवे को जोड़ने की योजना को मिली मंज़ूरी, LDA को मिली ज़िम्मेदारी
.jpg)
उत्तर प्रदेश: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार 3 जुलाई को हुई राज्य कैबिनेट बैठक में कई बड़े और महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी. इस बैठक में कुल 30 प्रस्ताव पास किए गए, जिनमें से कुछ का सीधा असर युवाओं, नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं पर पड़ेगा.
आइए जानते हैं, इस कैबिनेट बैठक में किन निर्णयों पर मोहर लगे हैं:-
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा नया लिंक रोड
- अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा.
- इसके लिए सरकार 50 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे को निर्मित करेगी.
- इस परियोजना पर 4776 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
- यह लिंक रोड 2 प्रमुख एक्सप्रेसवे के बीच सीधा व तेज कनेक्शन देगा, जिससे लखनऊ, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया के बीच यातायात और तेज हो जाएगा.
अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट JPNIC की जिम्मेदारी अब LDA को
सपा सरकार में शुरू हुए जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को सौंप दिया गया है. इस प्रोजेक्ट के लिए बनाई गई सोसाइटी को खत्म कर दिया गया है. एलडीए को प्रोजेक्ट पूरा कराने, ऑपरेशन और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी मिल गई है.
.png)
- अब तक इस पर 821.74 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.
- सरकार इसे 30 साल में लौटाने योग्य लोन मानेगी.
- इसमें जनता के लिए राज्य स्तरीय ऑडिटोरियम, कन्वेंशन सेंटर, वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मल्टीपर्पज कोर्ट और 750 वाहनों की मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी.
उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन की स्थापना
युवाओं को देश-विदेश में नौकरी दिलाने के लिए सरकार ने 'उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन' की स्थापना का फैसला लिया है. मंत्री अनिल राजभर ने जानकारी दी है कि
- 1 से 2 लाख युवाओं को देश में प्राइवेट सेक्टर में रोजगार.
- 25 से 30 हजार युवाओं को विदेशों में नौकरी दिलाने का लक्ष्य है.
- सरकार युवाओं को स्किल ट्रेनिंग, भाषा प्रशिक्षण, काउंसलिंग और कैंपस प्लेसमेंट जैसी सुविधाएं देगी.
वाहन कर प्रणाली में परिवर्तन, अब एकमुश्त टैक्स देना होगा
अब किराए पर चलने वाले दोपहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहन, मैक्सी कैब और 7500 किलोग्राम तक के मालवाहन मालिकों को मासिक/तिमाही टैक्स नहीं देना होगा.
- अब केवल एकमुश्त टैक्स ही देना होगा.
- यह बदलाव UP Motor Vehicle Tax Amendment Act, 2025 के अंतर्गत हुआ है.
- इससे सरकार की टैक्स इनकम बढ़ेगी, जो 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया गया है.
अयोध्या में बनेगा NSG हब, केंद्र को 8 एकड़ जमीन मुफ्त में दी जाएगी
- अयोध्या की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम:
- 8 एकड़ जमीन NSG हब के लिए केंद्र सरकार को दी जाएगी.
- गाटा संख्या 17 व 22 की जमीन, गौरा बारिक कैण्ट क्षेत्र में है.
- यह जमीन 99 साल की लीज पर दी जाएगी.
- जमीन का उपयोग सिर्फ सुरक्षा उद्देश्यों के लिए होगा.
पूर्व सैनिकों और होमगार्ड्स की सेवाएं अब GEM पोर्टल के बाहर भी मिलेंगी
- अब विभाग GEM पोर्टल से अलग भी उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड से सीधे सेवा ले सकेंगे.
- 5% तक का सर्विस चार्ज निश्चित किया गया है.
- इस निगम पर PSARA कानून लागू नहीं होगा, इसलिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं.
गाजियाबाद में डॉ. केएन मोदी निजी विश्वविद्यालय को मंजूरी
- गाजियाबाद के मोदीनगर में डॉ. केएन मोदी विश्वविद्यालय को हरी झंडी मिल गई है.
- यह विश्वविद्यालय डॉ. केएन मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल्स एजुकेशन एंड रिसर्च ट्रस्ट द्वारा स्थापित होगा.
- इसके लिए 20.4497 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है, जो ग्राम बिसोखर और बेगमाबाद बुदाना में स्थित है.
IFMS सिस्टम होगा अपग्रेड, C-DAC को जिम्मेदारी
C-DAC (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) को IFMS (Integrated Financial Management System) अपग्रेड करने का जिम्मा मिला.
.png)
- विभाग अब ऑनलाइन बजट प्रस्ताव भेज सकेंगे.
- डैशबोर्ड सुविधा मिलेगी जिससे हर वित्तीय जानकारी तुरंत मिलेगी.
- वेंडर्स को ऑनलाइन बिल स्टेटस देखने की भी सुविधा मिलेगी.
भाषा संस्थान के कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ी
- उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के कर्मचारियों को सरकार ने राहत दी है.
- अब उनकी सेवानिवृत्ति उम्र 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी गई है.
- यह मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है.