UP Board Results 2024 | जेल में बंद कैदियों ने भी दी परीक्षा, आगरा से वाराणसी तक 186 बंदी हुए पास, देखें कौन कहां हुआ पास

UP Board Results 2024 News:

UP Board Results 2024 | जेल में बंद कैदियों ने भी दी परीक्षा, आगरा से वाराणसी तक 186 बंदी हुए पास, देखें कौन कहां हुआ पास
up board results 2024 JAIL NEWS

UP Board Results News: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने शनिवार, 20 अप्रैल 2024 को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए.इसमें एक खास बात और सामने आई है. यूपी की जेलों में बंद लोगों ने भी परीक्षा दी और कमाल कर दिया है. यूपी बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 30 जिलों में 10वीं और 12वीं मिलाकर 250 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था उसमें से 196 ने परीक्षा दी और 176 बंदी पास हुए. 

आगरा में हाईस्कूल के लिए 9 ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें से 8 ने परीक्षा दी और सभी 8 पास हो गए. वहीं इंटरमीडिएट के लिए 11 ने रजिस्ट्रेशन कराया. 10 ने परीक्षा दी और सात ही पास हुए.

फिरोजाबाद में इंटरमीडिएट के लिए 5 ने रजिस्ट्रेशन कराया. पांचों ने परीक्षा दी हालांकि पास सिर्फ 4 हो पाए. वहीं मैनपुरी में हाईस्कूल के लिए 1 ने रजिस्ट्रेशन कराया था मगर उसने परीक्षा ही नहीं दी. वहीं इंटरमीडिएट के लिए 6 ने रजिस्ट्रेशन कराया, सभी ने परीक्षा दी और 5 लोग पास हुए. एटा जिले में इंटर में 2 ने रजिस्ट्रेशन कराया था और दोनों लोग पास हुए. वहीं मथुरा में हाईस्कूल के लिए 8 ने रजिस्ट्रेशन कराया. 6 ने परीक्षा दी और सभी 6 पास हो गए. वहीं इंटर में सभी 4 लोग पास हुए.

अलीगढ़ में हाईस्कूल में 1, और इंटर में 2 बंदी पास हुए. बुलंदशहर में हाईस्कूल में तीन, और इंटर में 10 कैदी पास हुए. गाजियाबाद में हाईस्कूल में 17 और इंटरमीडिएट में 17 कैदी पास हुए हैं. इसके अलावा मुरादाबाद में हाईस्कूल में 1, इंटर में 1, बिजनौर में  हाईस्कूल में 1 और इंटर में 2 कैदी पास हुए हैं. रामपुर में हाईस्कूल में 5 और इंटर में 2 बंदी पास हुए हैं. वहीं बरेली में हाईस्कूल में 9, और इंटर में 4 कैदी पास हुए हैं.

Read Below Advertisement

शाजहांपुर से लेकर सीतापुर तक क्या है हाल?
शाहजहांपुर में हाईस्कूल में 4, इंटर में 3, खीरी में हाईस्कूल में 2 और इंटर में 2, पीलीभीत में हाईस्कूल के 2, हरदोई में हाईस्कूल में 6 और इंटर में 4 कैदी पास हुए हैं. वहीं सीतापुर में हाईस्कूल में 2 और इंटर में 1 बंदी पास हुआ है. लखनऊ में हाईस्कूल में 9 और इंटर में 7 कैदी, उन्नाव में हाईस्कूल में 1, इंटर में 2, रायबरेली में हाईस्कूल में 2, और इंटर में 1 कैदी पास हुए हैं.

कानपुर नगर में हाईस्कूल में 4, इंटर में 2, फर्रूखाबाद में हाईस्कूल में 1 और इंटर में सभी 3 कैदी पास हुए हैं.इटावा में हाईस्कूल में 1 बंदी पास हुआ है. प्रतापगढ़ में हाईस्कूल में 1 और इंटर में 2 कैदी पास हुए हैं. बहराइच में 2 बंदी हाईस्कूल में, वाराणसी में 1 हाईस्कूल और 5 बंदी इंटर में पास हुए हैं.

On

ताजा खबरें

यूपी के इन 59 जिलों के बदलेंगे दिन! हाईटेक होंगे शहर
यूपी में इस गाँव की काटी लाइट, ग्रामीणों ने की शिकायत
सीएम योगी के तरफ से किसानों के लिए खुशखबरी, 1 दिन के अंदर मिलेगा मुआवजा
यूपी में इस रूट पर बनेगा औद्योगिक गलियारा, होगा भूमि अधिग्रहण
यूपी के यह 12 गाँव जुड़े तहसील से, सीएम योगी ने लगाई मुहर
यूपी के इन गाँव में आज नहीं आएगी लाइट, होगा यह काम
बिहार को मिलेगी 2 और नई वंदे भारत?
यूपी में किसानों की बढ़ेगी आय! तैयार होंगे 25 करोड़ से ज्यादा पौधे
यूपी के इस जिले में 510 एकड़ अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त
यूपी में इस नेशनल हाईवे पर बनेंगे 6 ओवरब्रिज