सीएम योगी के तरफ से किसानों के लिए खुशखबरी, 1 दिन के अंदर मिलेगा मुआवजा

सीएम योगी के तरफ से किसानों के लिए खुशखबरी, 1 दिन के अंदर मिलेगा मुआवजा
Up News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में खराब मौसम, तेज़ हवाओं और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रभावित किसानों के खाते में 24 घंटे के भीतर मुआवजा राशि भेजी जाए. 

क्षतिग्रस्त फसलों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेमौसम बारिश, आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि का मुआवजा 24 घंटे के भीतर देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर क्षतिगस्त फसलों का सर्वे करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि प्रभावितों को राहत प्रदान की जा सके. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अचानक मौसम ने करवट ली. इससे गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों तेज आंधी, तूफान, बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी. ऐसे में मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर जनहानि का सर्वे करने के निर्देश दिये.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस नेशनल हाईवे पर बनेंगे 6 ओवरब्रिज

इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को मौके पर जाकर तत्काल सर्वेक्षण करने और संबंधित विभाग को पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. सर्वेक्षण के बाद मुआवजा राशि बीमा कंपनियों और राजस्व विभाग के माध्यम से किसानों के खातों में भेजी जाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मुआवजा देने में लापरवाही न करने की हिदायत दी है और कहा है कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  2 मार्च तक 50 जिलों के 7.020 किसानों ने क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए आवेदन किया है. इन आवेदनों में से 2.681 का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है. जबकि 4.339 पर सर्वेक्षण जारी है. खराब मौसम को देखते हुए मुआवजे के आवेदनों में और वृद्धि हो सकती है. 

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर बनेगा पुल, जुलाई से कर पाएंगे आवागमन

किसानों के खातों में 24 घंटे के भीतर मुआवजा राशि भेजी जाए

इसी तरह बस्ती में 60 वर्षीय राम चरण और 55 वर्षीय चंद्रावती की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. राहत आयुक्त ने बताया कि 24 घंटे में पीड़ित परिवार को सहायता धनराशि प्रदान कर दी जाएगी. उधर, सीएम योगी के निर्देश पर अचानक खराब मौसम से क्षतिगस्त फसलों के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. पीड़ित किसानों को 24 घंटे में क्षतिगस्त फसलों का मुआवजा प्रदान कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर तीसरी लाइन का काम पूरा, ट्रेनों का संचालन होगा सामान्य

राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि एक मई को सुबह 8 बजे अचानक पूर्वाचल के जिलों में मौसम ने करवट ली. इस दौरान गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों में तेज आंधी, तूफान, बारिश और आकाशीय बिजली गिरी. इससे यहां के किसानों की फसलों को नुकसान होने के साथ जनहानि भी हुई. उन्होंने बताया कि गोरखपुर और बस्ती में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मृत्यु हो गयी. इसमें गोरखपुर के 13 वर्षीय सौरभ और 52 वर्षीय सुशील देवी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने 17 अतिरिक्त जिलाधिकारियों से जवाब तलब किया है जिन्होंने फसलों के नुकसान के सत्यापन में लापरवाही बरती थी. उन्होंने ऐसे मामलों में तत्काल सत्यापन कराकर किसानों को मुआवजा राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के सभी जिलों में सीएम योगी के निर्देश पर एक्शन

On

ताजा खबरें

ATM से ₹100 और ₹200 के नोट निकालना अब होगा आसान! RBI के नए आदेश से बैंकों में मची हलचल
SRH vs GT मैच में शुभमन गिल का विवादित आउट: अंपायरिंग फैसले पर सोशल मीडिया में मचा बवाल
शिखर धवन को फिर हुआ प्यार! इंस्टाग्राम पोस्ट से किया रिश्ता ऑफिशियल, जानिए कौन हैं सोफी साइन
Team India नहीं जाएगी बांग्लादेश? बड़ा फैसला लेने की तैयारी में BCCI!
यूपी में पेट परीक्षा को लेकर अपडेट, अब नहीं देनी होगी बार-बार परीक्षा!
यूपी के सभी जिलों में सीएम योगी के निर्देश पर एक्शन
यूपी के इन 59 जिलों के बदलेंगे दिन! हाईटेक होंगे शहर
यूपी में इस गाँव की काटी लाइट, ग्रामीणों ने की शिकायत
सीएम योगी के तरफ से किसानों के लिए खुशखबरी, 1 दिन के अंदर मिलेगा मुआवजा
यूपी में इस रूट पर बनेगा औद्योगिक गलियारा, होगा भूमि अधिग्रहण