यूपी के इस जिले में 510 एकड़ अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त
-(1).png)
गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने भूमि पर अवैध कॉलोनी के निर्माण पर कड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई जीडीए के प्रवर्तन जोन तीन की टीम ने की जो मौके पर पहुंची. टीम ने बुलडोज़र चलाकर अवैध कॉलोनी के डिमार्केशन, सड़क, बाउंड्रीवाल और विद्युत पोलों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया. लेकिन पुलिस बल ने उन्हें मौके से हटा दिया.
प्रमुख कार्रवाई की जानकारी
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि जीडीए अवैध कॉलोनियों और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखेगा. जीडीए ने बुधवार को जंगल कौड़िया इलाके में तीन जगह हुए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया है. लगभग 25 एकड़ भूमि पर की गई प्लॉटिंग के लिए पूर्व में अनुमति नहीं ली गई थी, न ही इनका मानचित्र ही स्वीकृत था. गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने हाल ही में शहर में अवैध प्लॉटिंग और अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है.
प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया. जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि महायोजना 2031 के विस्तारित क्षेत्र में 128 अवैध कॉलोनियों को चिह्नित किया गया था. इसमें से अभी तक 75 कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है, जिनका कुल क्षेत्रफल लगभग 510 एकड़ है. इन कार्रवाइयों के दौरान प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का आश्वासन दिया है. यह कार्रवाई शहर में अवैध प्लॉटिंग और अतिक्रमण के खिलाफ एक मजबूत संदेश देती है. प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे.
Read Below Advertisement
जीडीए ने अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त
अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज़ कर दी है. हाल ही में गोरखपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग और निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोज़र चलाए गए. यह कदम शहर में अनियोजित विकास को रोकने और नियोजित शहरीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है. जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिल रही थी. प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के नेतृत्व में टीम ग्राम जंगल कौड़िया पहुंची.
वहां सुभाष सिंह ने 10 एकड़ और प्रदीप शर्मा (रिषिता इन्क्लेव) ने 10 एकड़ जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की थी. टीम ने बुलडोजर की मदद से इसे ध्वस्त कर दिया. इसके बाद टीम प्रेमनगर गांव में अभय सिंह (सूर्याेदय कॉलोनी) की तरफ से कराई गई पांच एकड़ अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया. इन कार्रवाइयों के दौरान प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का आश्वासन दिया है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण की यह कार्रवाई शहर में अवैध प्लॉटिंग और अतिक्रमण के खिलाफ एक मजबूत संदेश देती है. प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे.