यूपी के इन गाँव में आज नहीं आएगी लाइट, होगा यह काम

उत्तर प्रदेश: मेरठ में स्थित हस्तिनापुर क्षेत्र में कस्बे और आसपास के 28 गांवों में 2 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. यह कटौती विद्युत उपखंड केंद्र में पुरानी मशीनों को बदलने के तीसरे चरण के तहत की जा रही है.
कस्बे के विद्युत उपखंड केंद्र में तकनीकी उन्नयन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. इसी कड़ी में विद्युत विभाग द्वारा आगामी 2 मई को निर्धारित रूप से बिजली आपूर्ति बाधित रखी जाएगी. यह जानकारी उपखंड अधिकारी (एसडीओ) प्रकाश सिंह ने साझा की. उन्होंने बताया कि 33 केवी क्षमता वाले उपखंड केंद्र पर वर्षों से चल रही पुरानी और जर्जर वीसीबी (वैक्यूम सर्किट ब्रेकर) मशीनों को हटाकर नई तकनीक से युक्त वीसीबी मशीनें लगाई जाएंगी. एसडीओ ने बताया कि इससे पहले 2 बार विद्युत केंद्र में मशीनों की अदला-बदली हो चुकी है और अब यह तीसरा है. विभाग का उद्देश्य है कि आमजन को निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति दी जा सके. उन्होंने बताया कि यह कार्य पूरी तरह से उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है ताकि भविष्य में बिजली कटौती की समस्या न हो और ट्रिपिंग जैसी तकनीकी बाधाएं खत्म की जा सकें.
समय रहते निपटा लें जरूरी कार्य
Read Below Advertisement
प्रकाश सिंह ने आगे बताया कि 2 मई को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक नगर क्षेत्र सहित आसपास के कुल 28 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग की ओर से सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने आवश्यक घरेलू और व्यावसायिक कार्यों को निर्धारित समय से पहले निपटा लें ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मशीनों को बदलने का काम समयबद्ध तरीके से पूरा कर लिया जाएगा और जैसे ही कार्य समाप्त होगा, बिजली आपूर्ति को तुरंत बहाल कर दिया जाएगा. विद्युत कर्मियों की टीम पहले से ही तैयार है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मौके पर मौजूद रहेगी. इस दौरान नगर के अलावा जिन गांवों की बिजली प्रभावित रहेगी उनमें प्रमुख रूप से 28 गांव शामिल हैं. विभाग की ओर से इन सभी क्षेत्रों में पूर्व सूचना दी जा चुकी है.
विभाग की अपील: बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे विभाग के इस जरूरी कार्य में सहयोग करें और अपनी दैनिक दिनचर्या को उसी अनुसार व्यवस्थित करें. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को काम के बाद बंद कर दें और अनावश्यक रूप से बिजली उपयोग से बचें.