यूपी के इस जिले की यह प्रमुख सड़क होगी चौड़ी

यूपी के इस जिले की यह प्रमुख सड़क होगी चौड़ी
Ata News

यूपी के कई जिलो में जाम की समस्या आये दिन राहगीरो को परेशान करती है. इससे कई ज्यादा सरकारी कर्मचारियो, स्कूल बस, एम्बुलेंस समेंत कई लोगो के लिए मुश्किल बन चुका है. हालाकि सरकार का प्रयास जारी है राज्य सरकार और केन्द्र सरकार इस जटिल समस्याओं को लेकर बैठके कर रही है. उच्च स्तर के अधिकारियो से बातचीत भी जारी है. 

यूपी के इस जिले में जाम का झाम 

यूपी के एटा जिले में सड़क मार्ग चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. शासन ने इस पर चिन्तन की किया है. और शासन की तरफ से हरी झंडी की संकेत मिल चुका है. अब इस शहर को सुन्दरीकरण और चौड़ीकरण करना सरकार की पहली प्राथमिकता होगी. इस परियोजना के तहत गांव विरामपुर से लेकर मानपुर स्थित नेशनल हाईवे तक जीटी रोड को 10 से 18 मीटर तक चौड़ीकरण किया जायेगा. दरअसल यह शहर के पास से होकर गुजरती है. यही कारण है अक्सर यहां के स्थानीय लोगो के लिए जाम की समस्या बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो में आएगा बड़ा बदलाव, बिना तारों के होगा संचालन

मिली जानकारी के अनुसार जीटी रोड लगभग 7 किलो मीटर लम्बा है. इसीलिए इस रोड को चौड़ीकरण के करके यातायात व्यवस्था को मजबूत और किफायती बनाने का प्रयास सरकार द्वारा रचा जा रहा है. इसी बीच पीडब्लूडी की पूरी टीम ने अपने हाथो को मजबूत कर लिया है. और जल्द से जल्द कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य की आशंका प्राप्त होगी. अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी ललित कुमार अग्रवाल ने बताया कि जीटी रोड का चौड़ीकरण के दौरान सड़क के दोनो पटरियो की ओर से अतिक्रमण को हटाया जायेगा. इसके लिए स्थानीय लोगो से मुलाकात कर अतिक्रमण हटाने में मदद ली जायेगी. 

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: ये नया भारत है, मोदी हैं तो मुमकिन है-राजेन्द्रनाथ तिवारी

किन-किन वजहो से लगती है जाम 

यह खबर शहरवासियो के लिए राहत का उदय है. इस रोड़ पर सरकारी कर्मचारियो के वाहन, स्कूली बस, स्वास्थ विभाग और एम्बुलेंस का वाहन, बाजार व दफतरो की भीड़ इस कदर होती है कि यहां यातायात सेवा बुरी तरह से प्रभावित होता है. जीटी रोड़ का जब विस्तार होगा तब यहां की सडको पर गाडीयां फर्राटा भरेगी और जाम की समस्या का निवारण होगा. अधिशाषी अभियंता ने बताया इस निर्माण कार्य से सिर्फ जाम की समस्या का हल नही होगा बल्कि पूरे शहर का सौदर्यीकरण होगा. जीटी रोड पर रहने वाले लोगो के लिए यह प्रस्ताव राहत वाली है

यह भी पढ़ें: यूपी में रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकान को लेकर सीएम योगी के कहने पर होगा यह काम

अब स्थानीय लोगो का कहना है कि यह निर्माण कार्य कब शुरू होगा और कितनी तेजी पूरा करके गति लेगा इसी पर स्थानीय लोगो की निगाहे टिकी है. वैसे तो जाम की समस्या हर आसपास के हर जिले में हो रही है. सरकारे दिन रात अथक प्रयास के सीमा भी पार कर चुकी है. जीटी रोड पर आये दिन जाम का हालत बिगडा रहता है अगर आस पास कोई वाहन खडा कर दे तो सेकेण्डो में जाम लग जाता है और थोड़ी देर में बड़े स्तर पर जाम की सीमा बढ़ जाती है. 

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलो में बढ़ा जमीनों का दाम, योगी सरकार ने दिये यह निर्देश

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में नक्शा पास कराना हुआ आसान, तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर
IPL 2025: पंजाब VS दिल्ली का मैच बीच में रुका, बाहर निकाले गए लोग, जानें वजह
यूपी के सभी रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा, अधिकारियों को निर्देश जारी
गोरखपुर से फिर प्रभावित होंगी ट्रेन, होगा यह काम
यूपी में किस्तों में कर पाएंगे बिलों की पेमेंट, देखें प्रक्रिया
यूपी में रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकान को लेकर सीएम योगी के कहने पर होगा यह काम
यूपी के इस जिले की यह प्रमुख सड़क होगी चौड़ी
यूपी में ग्रीन फील्ड एक्स्प्रेस-वे के लिए लोगों ने कहा किसी कीमत पर नहीं देंगे जमीन
यूपी के कई जिलों में हुई बारिश, इन जिलों में भी हो सकती है बारिश
यूपी में इस नेशनल हाईवे के निर्माण को लेकर सामने आयी सच्चाई