ये नया भारत है, मोदी हैं तो मुमकिन है-राजेन्द्रनाथ तिवारी
-(1).png)
Leading Hindi News Website
On
बुधवार को डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी इण्टर कालेज के छात्रों को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र नाथ तिवारी ने ने कहां राष्ट्रवाद ही भारत प्राणवायु है। अच्छा किया कि हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के साथ ही उसका सबूत भी साथ ले आयी, अन्यथा भारत के कथित देश भक्त सेना और मोदी से सबूत मांगने लगते। उन्होंने कहां आज का भारत पहले से भारत कई गुना सशक्त और वैज्ञानिक उन्नति के होनहारो से भरा पड़ा है। आज का भारत पलायनवाद वाला भारत नहीं है। अपितु दुश्मन के घर में घुस कर शत्रु के दांत गिनने वाला भारत है। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को सर्जिकल स्ट्राइक की विस्तृत जानकारी दी । विद्यालय की प्रधानाचार्य सुजीत कुमार,रामसागर यादव,भट्ट संतोष दूबे सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्ति करते हुए भारतीय सेना का उत्साहवर्धन किया।
On
ताजा खबरें
About The Author
