ये नया भारत है, मोदी हैं तो मुमकिन है-राजेन्द्रनाथ तिवारी
-(1).png)
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी इण्टर कालेज के प्रबन्धक और जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ तिवारी ने सेना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के निर्णय की सराहना करते हुये कहा कि मोदी हैं तो मुमकीन है।
बुधवार को डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी इण्टर कालेज के छात्रों को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र नाथ तिवारी ने ने कहां राष्ट्रवाद ही भारत प्राणवायु है। अच्छा किया कि हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के साथ ही उसका सबूत भी साथ ले आयी, अन्यथा भारत के कथित देश भक्त सेना और मोदी से सबूत मांगने लगते। उन्होंने कहां आज का भारत पहले से भारत कई गुना सशक्त और वैज्ञानिक उन्नति के होनहारो से भरा पड़ा है। आज का भारत पलायनवाद वाला भारत नहीं है। अपितु दुश्मन के घर में घुस कर शत्रु के दांत गिनने वाला भारत है। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को सर्जिकल स्ट्राइक की विस्तृत जानकारी दी । विद्यालय की प्रधानाचार्य सुजीत कुमार,रामसागर यादव,भट्ट संतोष दूबे सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्ति करते हुए भारतीय सेना का उत्साहवर्धन किया।