Basti में स्कूल के पास शराब की दुकान हटाने की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा पत्र

Basti में स्कूल के पास शराब की दुकान हटाने की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा पत्र
Basti में स्कूल के पास शराब की दुकान हटाने की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा पत्र

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी नेता राहुल चौधरी के नेतृत्व में  कोतवाली थाना क्षेत्र के डिडौहा पचपेडिया क्षेत्र के नागरिकों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा. मांग किया कि धार्मिक स्थल मंदिर और दिव्यांग बच्चोे के स्कूल बचपन डे केयर सेन्टर के पास से माडल शाप मदिरा की दूकान को हटवाया जाय.

पत्र में कहा गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के डिडौहा पचपेडिया क्षेत्र में  धार्मिक स्थल मंदिर और दिव्यांग बच्चोे के स्कूल बचपन डे केयर सेन्टर के पास माडल शाप मदिरा की दूकान होने से स्थानीय नागरिकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. मंदिर में पूजा पाठ में दिक्कत है और महिलाओं, स्कूली बच्चों को परेशानी है. इस सम्बन्ध में माडल शाप के अनुज्ञापी अभिनव पाण्डेय से बातचीत का प्रयास किया गया किन्तु वे  कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं और आमादा फौजदारी हो जाते हैं. शराब की दूकान होने के कारण बहू बेटियां आने जाने में डरती है. यह माडल शाप शासनादेश और नियमों के विरूद्ध चलाया जा रहा है. नियमतः धार्मिक स्थान के पास शराब की दूकान नहीं चलना चाहिये. मांग किया कि उक्त शराब की दूकान को यहां से हटवाया जाय.

पत्र देने के दौरान भाजपा नेता राहुल चौधरी के साथ आदित्य चौधरी, ओंकार चौधरी, विशाल चौधरी,  अरूणेश चौधरी, अमन सिंह, रोहित, आदित्य, अनुराग शुक्ल, मोनिस खान, सुहेल खान आदि शामिल रहे. 

यह भी पढ़ें: Basti में जमीनी विवाद में हिन्दू परिवार पर हमला, हिन्दू संगठनों ने थाने पर प्रदर्शन कर की सख्त कार्रवाई की मांग

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti