यूपी में रोजगार के बेहतर अवसरों के लिए अंतिम वर्ष के अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पंजीयन अनिवार्य
-(1).png)
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद के समस्त कॉलेज, संस्थान, पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज आदि के अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणरत अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य रूप से कराएगें, जिससे एकीकृत पोर्टल रोजगार संगम पर देश एवं विदेश में रोजगार के अवसर उन्हें उपलब्ध होंगे.
जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के शासनादेश में निहित मिशन के कार्यों के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के उद्देश्यों के विषय में बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को अवगत कराया गया. बैठक में सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डा. राजीव निगम, डीडीओ अजय सिंह, पीडी राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, हिमांशु कुमार, बीएसए अनूप तिवारी, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, उपायुक्त उद्योंग हरेन्द्र प्रताप सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
