बस्ती से इस रूट पर पुल कल से हो जाएगा बंद, देखें नया रूट

बस्ती से इस रूट पर पुल कल से हो जाएगा बंद, देखें नया रूट
Uttar Pradesh News

यूपी के कई जिलों में सड़कों की हालत बेहद नाजुक हो चुकी है जिसमें आने-जाने वाले लोगों के लिए कष्टदायक मार्ग में परिवर्तन होता जा रहा है इसी कड़ी में राज्य सरकार ने भी विचार विमर्श करते हुए फैसला लिया है कि आने वाले समय में प्रदेशवासियों को किसी भी तरीके से परेशानियों का सामना न करना पड़े इसको लेकर जर्जर सड़कों की हालत को मरम्मत करने का फैसला लिया है. 

इस मार्ग पर आवागमन हो जाएगा बंद

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि आजमगढ़, अंबेडकर नगर और जौनपुर समेत अन्य जिलों को कनेक्ट करने वाली जर्जर हो चुकी कलवारी, टांडा पुल मरम्मत का निर्माण कार्य दिन बृहस्पतिवार 11 सितंबर से प्रारंभ करवा दिया जाएगा. अब इसके साथ-साथ ही आम लोगों को आवागमन में बड़ी समस्या का भी सामना कर करना पड़ सकता है अब इस पुल पर 5 महीने तक यातायात पूरी तरीके से बंद रहेगा अब इस कड़ी में बस्ती से वाराणसी तथा अन्य जिलों के लिए जाने वाले यात्रियों को करीब करीब 66 किलोमीटर तक अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ सकती है अब वही रोडवेज बस भी डायवर्ट होकर चलाई जाएगी जिससे डीजल खपत बढ़ जाएगी.

अब कलवारी पुल जो लुंबिनी दुध्दी हाईवे से कनेक्ट है अब बस्ती तथा अंबेडकर नगर के बीच मुख्य संपर्क मार्ग भी है पुल का निर्माण वर्ष 2013 में ही 1.9 अरब रुपए से करवाया गया था 2231 मीटर लंबा तथा 72 खंबे वाले इस पुल की स्थिति अब वर्तमान समय में इतनी खराब हो चुकी है कि अब इसके पूरी तरह से जर्जर होने का आशंका है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पहले ही पुल की गंभीर स्थिति को देखते हुए शासन को रिपोर्ट सौंपी थी. जिसमें बताया गया है कि पुल के एक्सपेंशन जॉइंट, वायरिंग, बेयरिंग तथा खंभे, सतह सभी प्रकार से जर्जर हो चुके हैं. जिसमें दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया था इससे पहले कुछ महीनो में मरम्मत के प्रयास किए गए थे जिसमें कुछ स्थानों पर रेलिंग तथा पैचवर्क की मरम्मत की गई थी लेकिन यहां ज्यादा कारगर साबित नहीं हो पाया 

यह भी पढ़ें: UP में इस तरह मिलेगी 300 यूनिट फ़्री बिजली

पुल के आवागमन रोक से बढ़ी परेशानियां

अब अंत में 11 सितंबर से मरम्मत का कार्य किया जाएगा तथा करीब करीब 5 महीने तक ही चलेगा. अब इसी बीच मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है जिसमें बस्ती से आजमगढ़ या बनारस जाने वाले वाहन चालकों को अब धनघटा बाजार से बिड़हर घाट मार्ग होते हुए यात्रा करनी होगी. जिससे अब उन्हें लगभग 64.5 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ सकती है अब वहीं पर अंबेडकर नगर से बस्ती की तरफ जाने वाली यात्रियों को न्यौरी के रास्ते कलवारी होकर यात्रा करनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में जर्जर सड़कों की होगी मरम्मत, आने जाने वाले लोगों को मिलेगी सहूलियत

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील भी की है अब मरम्मत कार्य के दौरान चिन्हित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना पड़ेगा तथा अनावश्यक यात्रा से बचना होगा. अंबेडकरनगर रूट पर संचालित बसों को डायवर्ट कर चलाने का फैसला किया गया है। एआरएम रोडवेज बस्ती डिपो आयुष भटनागर ने बताया कि सोनूपार, महसो, महादेवा, बनकटी, देईसाड़, नाथनगर, मुखलिसपुर, धनघटा, उमरिया, बिड़हरघाट, जहांगीरगंज, चहोड़ाघाट, हसपुर कठोश्वर चौराहा, बसखारी, टंडा और अकबरपुर तक बसें जाएंगी. एआरएम ने बताया कि सोमवार को टीम सर्वे करने पहुंची थी. रिपोर्ट के आधार पर रूट प्लान बनाया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर फेरबदल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Basti में जमीनी विवाद में हिन्दू परिवार पर हमला, हिन्दू संगठनों ने थाने पर प्रदर्शन कर की सख्त कार्रवाई की मांग

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।