यूपी के इस जिले में यह प्रमुख मार्ग का होगा चौड़ीकरण, सरकार ने दी मंजूरी

यूपी के इस जिले में यह प्रमुख मार्ग का होगा चौड़ीकरण, सरकार ने दी मंजूरी
यूपी के इस जिले में यह प्रमुख मार्ग का होगा चौड़ीकरण, सरकार ने दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश: सालों से उत्तर प्रदेश में स्थित सिकदरपुर-लीलकर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति से जूझ रहे लोगों के लिए अब राहत भरी ख़बर सामने आई है. तीन मीटर चौड़ी इस सड़क पर रोज़ाना जाम की समस्या बनी रहती थी. बरसात के दिनों में तो जगह-जगह गड्ढे और टूटी पटरी हादसों का कारण बन जाती थी. लंबे समय से उठ रही मांग के बाद सरकार ने अब इस रूट को 5.50 मीटर चौड़ा और मजबूत बनाने की मंजूरी दे दी है.

चौड़ीकरण योजना पर मुहर

इस परियोजना के लिए 5.25 करोड़ रुपये आवंटित किया गया हैं. योजना के अंतर्गत सड़क को चौड़ा करने के साथ-साथ मजबूत पिचिंग भी कराई जाएगी. इसके लिए रूट पर लगे पेड़ों की पहचान कर उन्हें हटाने की जिम्मेदारी वन विभाग की टीम को दी गई है. इस काम के पूरा होने के बाद लोगों को आवागमन में आसानी होगी.

बेरुआरबारी क्षेत्र की बिगड़ती हालत

सिकदरपुर-लीलकर मार्ग की मरम्मत योजना भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन बेरुआरबारी इलाके की कई लिंक सड़कों की दशा बेहद खराब बनी हुई है. स्थानीय लोग इन रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं और आए दिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं. बार-बार शिकायतों के बावजूद सड़क मरम्मत न होने से ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति गहरी नाराज़गी है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन बोगी से हुआ अलग

अधूरा पड़ा मरम्मत कार्य

ग्रामीणों का कहना है कि करम्बर-जिगनी-देवापुर पिच रूट की मरम्मत का काम लगभग एक साल पहले शुरू किया गया था. उस समय विभाग ने दावा किया था कि करम्बर से देवापुर तक करीब पांच किलोमीटर सड़क पूरी तरह दुरुस्त की जाएगी. परंतु ठेकेदार ने महज़ तीन किलोमीटर तक ही काम किया और बाकी सड़क अधूरी छोड़ दी.

यह भी पढ़ें: यूपी में रोजगार के बेहतर अवसरों के लिए अंतिम वर्ष के अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पंजीयन अनिवार्य

शिकायत पर मिला सिर्फ आश्वासन

जब ग्रामीणों ने अधूरे काम की शिकायत विभाग से की, तो अधिकारियों ने जल्द कार्य पूरा करने का भरोसा दिलाया. मगर एक साल बीत जाने के बाद भी बाकी दो किलोमीटर सड़क पर कोई काम नहीं हुआ. इस वजह से सबसे अधिक परेशानी छात्रों को उठानी पड़ रही है, जिन्हें रोज़ाना इसी टूटी सड़क से होकर स्कूल जाना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2025: 4543 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट युवाओं के लिए जरूरी अपडेट

जानलेवा बन चुकी सड़क

करम्बर-जिगनी-देवापुर पिच रूट की स्थिति तो और भी गंभीर है. यहां पिच की गिट्टियां पूरी तरह उखड़ चुकी हैं और बड़े-बड़े गड्ढों ने सड़क को खतरनाक बना दिया है. इस रूट से प्रतिदिन गुजरने वाले छात्र-छात्राओं और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से सफर करना अब जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है.

समाजसेवी की नाराज़गी

गांव के समाजसेवी रामप्रवेश सिंह ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि "अब लोग शिकायत करते-करते थक चुके हैं. क्षेत्र की अधिकतर लिंक सड़कें पूरी तरह टूट चुकी हैं और जगह-जगह गड्ढों में बदल गई हैं. हालत इतनी खराब है कि देखने वाला समझ ही नहीं पाता कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क."

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।