यूपी के इस जिले में नक्शा पास कराना हुआ आसान, तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर
.png)
लखनऊ में जमीन और घर का नक्शा पास करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक नई तकनीकी को जन्म दिया है. इस तकनीक में अपने घर का नक्शा पास करवाने में आसानी होगी.
यूपी के इस जिले में प्राधिकरण ने तैयार किया साफ्वेयर
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में डिजिटल तकनीक के माध्यम से एक बड़े पैमाने पर सॉफ्टवेयर की तैयारी चल रही है. जिसको लेकर नक्शा पास करवाने की प्रक्रिया में तेजी होगी भ्रष्टाचार की सीमाएं संभावित कम होगी. एलडीए ने बताया ऑनलाइन आवेदन मंजूरी मिलने से व्यक्तियों को दफ्तरों के चक्कर कम काटने पड़ेंगे. अगर हम संपत्ति फीस की बारे में बात करें तो सटीक और पारदर्शिता रहेगी. शहर वासियों को इस सुविधा का उचित लाभ मिलेगा और भवन निर्माण के नक्शे पास करने की मजबूती और फायदा बनाने का यह एक बड़ा कदम है.
-(1).png)
यह सॉफ्टवेयर अगले महीने से कार्य करना शुरू कर देगा. इस सॉफ्टवेयर को तैयार करने के लिए उच्च मानकों का प्रयोग किया गया है. इस कड़ी में यह सॉफ्टवेयर समय की बचत और जनता को सुविधाजनक होने में महत्वपूर्ण साबित होगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बताया यह सॉफ्टवेयर भवन मालिकों के लिए 90ः सस्ता और किफायती पहुंचने में रास्ता साफ कर दिया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह की लहर है एक दूसरे से बातचीत चल रही है लखनऊ लगातार बदलते दौर से गुजर रहा है.
Read Below Advertisement
भष्टाचार पर एलडीए ने लगाया लगाम
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने एक बैठक में बताया कि यह सॉफ्टवेयर हमारी जानकारी में और निगरानी में तैयार किया जा रहा है. इसको तैयार करने के लिए एक माह का समय लग गया. अब भवन स्वामियों को नक्शा पास करने के लिए प्राधिकरण के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और ना ही भारी फीस की शिकायत होगी. उन्होंने आगे बताया इस सॉफ्टवेयर की चौंकाने वाली बात है
अब कोई भी पंजीकृत आर्किटेक्ट ऑटो कैड पर तैयार भवन का नक्शा सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करेगा. अब नक्शा पास करने में कोई भी आपत्ति नहीं होगी और यहां के स्थानीय लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्त होने का सहजता महसूस होगा. एलडीए ने स्थानीय लोगों से दावा कर रहा है. जो डिजिटल सिस्टम पुरानी व्यवस्था से कई गुना सुलभ और आसान है अब इसको तैयार होने से एक बटन दबाने पर पूरा नक्शा तैयार होगा और आपका रास्ता और सपना साकार होगा.