बस्ती में अचानक जीआईसी पहुंचे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, जानें- क्या है पूरा माजरा

बस्ती में अचानक जीआईसी पहुंचे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, जानें- क्या है पूरा माजरा
Basti News (5) (1)

बस्ती में जिला प्रशासन के द्वारा मॉक ड्रिन का प्रबंध किया गया. जिसमें आपदा स्थिति, आपदा, सैन्य कार्यवाही जैसी परिस्थितियो से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरा दिन अलर्ट मोड पर रहा. ताकि सभी संबंधित विभाग और नागरिक जान सकें कि वास्तविकता स्थिति में क्या करना होगा. 

बस्ती में इस जगह हुआ मॉक ड्रिल 

यूपी के बस्ती में राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. इस आयोजन का जिला प्रशासन ने जोर लगा दिया. आम जनता को किसी विशेष के प्रति सूचित, सर्तक और जागरूकता करना यह पूरे समाज में जिम्मेदारी सुरक्षा और समझदारी को बढ़ावा देता है. जिससे लोग यह निर्णय ले सकें और आपात व विशेष परिस्थितियो में उचित प्रतिक्रिया दे सके. सरकार की आपातकालीन स्थिति में एडवरटाइजर द्वारा यह प्रक्रिया गया है. जन जागरूकता अभियानो से आम जनता में जागरूकता का रिल्जट अवश्य दिखाई देता है.

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor पर पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और एसपी अभिनंदन सिंह समंेत अधिकारी इस विद्यालय प्रागंण में मौजूद रहे और आपदा प्रबंधन ने भी इस माहौल में हिस्सा लिया. बशर्ते अभियान सही तरीके से चलाये जाए और लोगो की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. जब जनता को किसी मुददे की गंभीरता और उसका असर समझ में आता है. तो न केवल खुद सावधान होते है बल्कि दूसरो को सावधान करते है. जब लोग बार-बार किसी विषय पर पोस्टर, संदेश, वीडियो और समाजिक माध्यमो से संदेश देखते है. तो वह बात उनके मन में बैठ जाती है. 

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में इन चार गाँव में बिना अनुमति नहीं खरीद पायेंगे जमीन

आपदा स्थितियो में खुद की रक्षा कैसे करे हुआ मंथन 

मॉक ड्रिल के दौरान बम या किसी धमाके की आवाज सुनकार एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां तत्काल पहुची. स्कूल के छात्र और स्वयंसेवको ने घायल की भूमिका निभाई. उन्हें पूर्णरूप से उपचार कर सकुशल घर पहुंचाया गया. घायलो और निर्देशो को उचित उपचार किया गया. इस भव्य प्रदर्शन में स्टेªचर पर एंबुलेंस तक ले जाया गया. अस्पताल भेजने की प्रक्रिया को भी प्रदर्शित किया गया. इस दौरान सभी विभागो ने समन्वय से अपने काम को जिम्मेदारी से किया.

यह भी पढ़ें:  सेना द्वारा पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की सराहना

प्राशनिक अधिकारियो ने बम बिस्फोट जैसी आपात कालीन स्थिति में कैसे बचकर निकले इस बारे में व्यापक स्तर पर जानकारी दी. आधिकारियो ने मॉक ड्रिल के दौरान बम धमाके जैसी स्थिति में सही व्यवहार और एहतियात बरताने की विधियां बताई. जन सुरक्षा अभियान के तहत विस्फोट जैसी परिस्थितियो में बचाव और तत्काल अधिकारियो ने जानकारी दी. मेडिकल सहायता प्राप्त कैस करे इसके लिए उन रास्तो से रूबरूह करवाया गया. सायरन संकेतो के माध्यम से टिप्स बताया गया. इस दौरान एलआईयू, एएस चेक टीम, एनसीसी कैडेट्स, स्वास्थ विभाग टीम मौजूद रही.  

यह भी पढ़ें: नया भारत अन्याय का बदला लेना जानता है- दयाराम चौधरी

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले की यह प्रमुख सड़क होगी चौड़ी
यूपी में ग्रीन फील्ड एक्स्प्रेस-वे के लिए लोगों ने कहा किसी कीमत पर नहीं देंगे जमीन
यूपी के कई जिलों में हुई बारिश, इन जिलों में भी हो सकती है बारिश
यूपी में इस नेशनल हाईवे के निर्माण को लेकर सामने आयी सच्चाई
यूपी में जिलो में हुए बदलाव की सच्चाई आएगी सामने, सीएम योगी ने दिये यह निर्देश
बस्ती में अचानक जीआईसी पहुंचे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, जानें- क्या है पूरा माजरा
यूपी के इन जिलो में मनी दिवाली, बोले जय हिंद, जय हिंद की सेना
वाराणसी में बिछाई जाएगी रेल लाइन, जल्द शुरू होगा निर्माण
IPL के बीच रोहित शर्मा का सन्यास! टेस्ट कप्तानी के लिए चौंकाने वाला नाम सबसे आगे
गुजरात टाइटंस की तिकड़ी ने रचा इतिहास – आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ!