यूपी के कई जिलों में हुई बारिश, इन जिलों में भी हो सकती है बारिश
.png)
अब यूपी मे मौसम बदलाव के पडाव में है. जब मई और जून की तपती गर्मी का कहर होना चाहिए वही मौसम ने भी अपना रूख बदल दिया है. इघर कुछ दिनो से यूपी में लगातार मौसम बदलाव देखने को मिल पा रहा है. लेकिन मौसम का कुछ भी कह पाना मुश्किल है. मौसम का कहर कई जिलो में ताबड़तोड हड़कप मचाया हुआ है.
यूपी के इन जिलो में मची ताबाही
यूपी के राजधानी लखनऊ समेंत कई जिलो में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कहा इधर मौसम अपना रंग दिन में जरूर दिखायेगा कभी तेज धूप तो कभी झमाझम बारिश का अनुभव होगा. यूपी में आज 20 जिलो में आधी तूफान का अलर्ट संकेत दिया गया. प्रयागराज में भी आंधी तूफान और मूसलाधार बारिश की गई. लखनऊ और बराबंकी के बीच लगातार बारिश हुई लेकिन ब्रेक नही लगा. मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर में बदलते मौसम ने 2 लोगो को मृत्युलोग पहुंचा दिया है.
यह घटना उस समय की है जब बेलोरो से कुछ लोगो सफर कर रहे थे तब कड़ी आंधी के दौरान एक पेड़ उखडकर कर चलित वाहन से जा टकराई यह पूरा हादसा मौत में तब्दील हो गया. आकाशीय कडती-बिजली ने इन जिलो में ताबाही मचा दिया है पूरा एरिया अस्त व्यस्त कर दिया. प्रयागराज जिले की बात करें वहा भी मौसम का खौफ कुछ कम नही रहा दिन भर बदलो की तेज और डरावना गरज जनता का भयभीत में रखा.
Read Below Advertisement
मौसम एक्सपर्ट ने दिया जबाब
मौसम विभाग के अनुसार सहारनपुर, शामली, मरेठ, गाजियाबाद, अमरोहा, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, गौतमबद्धनगर, बुलन्दशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर, भदोही, वाराणसी, चन्दौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, बुलन्दशहर, मुरादाबाद आसपास के इलाको में हाई अलर्ट मोड का सूचना दिया और ब्रजपात की चेतावनी दी. नए पश्चिमी विक्षोप और परिसंचरणो के कारण यूपी के तमाम जिलो में तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है. इसका असर सिर्फ पैदल चलने वाले रहगीरो तक सीमित नही रहा बल्कि ट्रेन संचालन भी बाधित हुआ. ट्रेन के संचालन के पहले तेज आंधी तूंफान के कारण टीन शेड उखड़कर रेलवे पटरी पर जा गिरा.
इसकी जानकारी मिलने पर जिम्मेदार रेलवे आधिकारी सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि टीन शेंड तत्काल हटवाया गया और मौके पर ट्रेन संचालन प्रारंभ हुआ. अब यूपी का मौसम ताबाही का संकेत देगा. क्योकि अब लगातार दुर्घटनाएं जन्म लेने के लिए मजबूर है दिन में तेज धूप और फिर अचानक मौसम बड़ा रूप ले लेता है इस मामले मौसम एक्सपर्ट ने ऐलान किया है. वही सरकार ने भी अपन अधिकारियो को जिम्मेदारी की कमान सौंपी है. दुर्घटनो के शिकार हुए नागरिका को उचित और जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाए.